How to Password Protect Files and Folders in Google Drive? | Secure Your All Files and Folders
How to Password Protect Files and Folders in Google Drive?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Drive में रखी Files और Folders को Password Protected बनाना सिखाएँगे (How to Password Protect Files and Folders in Google Drive) | दोस्तों यदि आपका कोई Folder या File Google Drive पर Save है तो आप उसे Password द्वारा सुरक्षित कर सकते हैं |
इसे भी पढ़ें - How to make PAN Card Online in India using Aadhar Card Step By Step (ekyc)
मान लीजिए की यदि आपकी कोई फाइल है जिसे आप किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं और आप यह भी चाहते हैं की कोई और उस फाइल को नहीं खोल सके तो आपको उसे Password Protected बनाना होगा |
इसे भी पढ़ें - How to make PAN Card Online in India using Aadhar Card Step By Step (ekyc)
मान लीजिए की यदि आपकी कोई फाइल है जिसे आप किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं और आप यह भी चाहते हैं की कोई और उस फाइल को नहीं खोल सके तो आपको उसे Password Protected बनाना होगा |
किसी फाइल या फोल्डर को Password Protected बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा |
इसे भी पढ़ें - What is Cloud Storage and How to use Cloud Storage in Hindi?
बस आपके पास internet connection होना चाहिए |
2.) Google Drive के डाटा को आप कही से भी Access कर सकते हैं |
3.) Google Drive को आप गूगल ड्राइव एप्लीकेशन से भी Access कर सकते हैं |
4.) Google Drive में Search Algorithm है जो आपका search आसान कर देती है
5.) Google ड्राइव में आप फाइल्स खोल भी सकते हैं |
6.) गूगल ड्राइव में आप फाइल्स create भी कर सकते हैं |
7.) google ड्राइव में आप अपने Documents and Media Files Share भी कर सकते हैं
8.) Google ड्राइव की मदद से आप इमेज में से टेक्स्ट भी अलग कर सकते है क्यों की गूगल ड्राइव uses image recognition technology .
9.) गूगल ड्राइव बिलकुल फ्री है |
इसे भी पढ़ें - What is Cloud Storage and How to use Cloud Storage in Hindi?
What is Google Drive( गूगल ड्राइव क्या हैं ) -
जैसे आप के computer में ड्राइव होती है (c: , D:, E... ) जिसमे आप लोग अपना डाटा (Image, Audio, Video etc) सेव करते है वैसे ही गूगल आपको 15 GB का स्पेस फ्री में देता है जिसमे आप अपना डाटा सेव कर सकते हैं तथा अपने दोस्तों के साथ share भी कर सकते हैं | और आप अपने उस ड्राइव को कही से भी और कैसे भी access कर सकते हैं जैसे आप अपने computer, मोबाइल, लैपटॉप , कही से भी access कर सकते हैबस आपके पास internet connection होना चाहिए |
Benefits of Google Drive (गूगल ड्राइव के फायदे) -
1.) गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर के आप बहुत बड़ी साइज़ की फाइल्स share कर सकते हैं |2.) Google Drive के डाटा को आप कही से भी Access कर सकते हैं |
3.) Google Drive को आप गूगल ड्राइव एप्लीकेशन से भी Access कर सकते हैं |
4.) Google Drive में Search Algorithm है जो आपका search आसान कर देती है
5.) Google ड्राइव में आप फाइल्स खोल भी सकते हैं |
6.) गूगल ड्राइव में आप फाइल्स create भी कर सकते हैं |
7.) google ड्राइव में आप अपने Documents and Media Files Share भी कर सकते हैं
8.) Google ड्राइव की मदद से आप इमेज में से टेक्स्ट भी अलग कर सकते है क्यों की गूगल ड्राइव uses image recognition technology .
9.) गूगल ड्राइव बिलकुल फ्री है |
Steps for How to Password Protect Files and Folders in Google Drive -
Step 1. सबसे पहले आपको Google Drive में Login करना होगा |
Step 2. इसके बाद आपको जिस फाइल या फोल्डर को Password Protected बनाना है उसके ऊपर Right Click करें |
Step 3. अब Get Shareable Link पर Click करें जिससे उस फाइल या फोल्डर का Link Copy हो जायेगा |
Step 4. अब आपको Left Hand Side में बने New Button पर Click करना होगा और फिर More पर |
Step 5. More पर Click करने के बाद आपको Google Forms पर Click करना होगा |
Step 6. अब आपके Browser में एक नया Tab खुल जायेगा जिसमे आपको बहुत सारी Settings दिखेंगी |
a. Untitled Question - इसमें आपको अपने हिसाब से कोई Question डालना होगा |
b. Multiple Choices - यह एक Drop Down Menu है जिसमे बहुत से Options हैं जैसे की Short Answer, Paragraph, Checkboxes, Etc. अपने हिसाब से इसमें से एक Option चुने |
Step 7. Question और Answer Type चुनने के बाद Required के आगे Click करें और फिर 3 Dots पर Click करके Response Validation पर Click करें |
Step 8. उदाहरण के लिए आप नीचे दी गई फोटो द्वारा समझ सकते हैं की किस प्रकार आपको फॉर्म भरना है | फॉर्म भरने के बाद आपको ऊपर बने Setting icon पर Click करना होगा |
Step 9. Setting icon पर Click करने के बाद आपको PRESENTATION पर Click करना होगा |
Step 10. अब Confirmation Message में Shareable Link को Paste करें |
Step 11. अपने उस Folder को Check करने के लिए ऊपर बने Eye Icon पर Click करें |
अब आप अपने Password Protected फोल्डर को देख और शेयर कर पाएँगे |
आप चाहें तो इस Link पर Click करके हमारे Password Protected Folder को देख सकते हैं - Password Protected Folder
अब आप समझ गए होंगे की - How to Password Protect Files and Folders in Google Drive.
अगर आप गूगल ड्राइव को इस्तेमाल करना सीखना चाहते हैं तो फिर नीचे दी गई Video को देखें |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here