How to protect your android phone from virus without using software in hindi ?

Protect your smartphone from Virus without software in Hindi 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में smartphone को protect करना बतायेंगे Protect your smartphone from Virus
वर्तमान समय में smartphone की मांग अत्यधिक बढ़ गयी है | क्युकी इसका इस्तेमाल अधिकतर लोग कर रहे है | और आप जानते है कि कंप्यूटर को virus से सुरक्षित रखना कितना जरुरी है | इसलिए कंप्यूटर में अनेक प्रकार के antivirus डाउनलोड करके आप अपने कंप्यूटर को तो सुरक्षित कर लेते है |
इसी तरह कई smartphone रखने वाले लोगो को भी अपने smartphone के लिए protection चाहिए होती है | आपका smartphone एक तरह से पॉकेट size वाला कंप्यूटर है | जो आपके Personal Data , Important Document , और Other files को संभाल के रखता है | यदि कोई Virus आपके फ़ोन को संक्रमित करता है , तो वह आपके Data को नुकशान पंहुचा सकता है या Private information को चोरी कर सकता है | जैसे की आपका password या खाता बैंक संख्या | कुछ सावधानी बरतने से आप अपने फ़ोन को virus और अन्य digital खतरों से सुरक्षित रख सकते है |

जरुर पढ़े :-

How to Protect your smartphone from Virus

इस पोस्ट में हम आपको वह तरीके बताने वाले है जिनसे की आप smartphone को protect कर सकते है | इसलिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े |

आप अपने एंड्राइड फ़ोन को tracking device के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है|

यदि आप यह नहीं जानते है तो निचे दिए link में क्लिक करे :-
How to use android smartphone as a tracking device in hindi ?

हम आपको Methods में बतायेंगे कि आप किस तरह smartphone को protect कर सकते है |

Protect your smartphone from Virus-

Method 1:- Update any Version of Android  

Protect your smartphone without software

यह बहुत जरुरी है कि आप अपने एंड्राइड फ़ोन को up to date रखे | और साथ ही साथ नयी सुविधाओं में भी |  प्रत्येक अपडेट में आपके फ़ोन की सुरक्षा में मदद करने के लिए Bug Fixes शामिल होते रहते है | 
 
Software Update के विकल्प को आप इस तरह ढूँढ सकते है | 
 
Settings > About Phone > Software(system) Update |

Method 2:- Prevent Apps Install From Unknown Sources 


how to protect android phone from hackers
 
 
इसके बाद, जांचें कि आपका एंड्रॉइड डिवाइस केवल Google Play स्टोर से App Installation की अनुमति देने के लिए सेट है |
 
ऐसा करने के लिए Settings > Security > Scroll Down and under Device Administration look for Unknown Sources . ध्यान रहे की Unknown Sources में Uncheck हो |
 
 
इससे फयादा यह होता है कि यदि आप किसी दुसरे एंड्राइड मोबाइल से कुछ डाटा लेते है तो आपकी Security उस डाटा को Allow नहीं करेगी | दुसरे अन्य मोबाइल user से डाटा लेने में आपके फ़ोन में virus आ सकता है | और इसी के द्वारा आपका फ़ोन Hang होता है |

Method 3:-Read and Understand Permissions    

how to protect android phone from theft
जब भी आप Playstore से कोई Application Download करते है तो आपसे Permission ली जाती है जैसे की device and App History , Identity , Wifi Connection Information आदि | यदि आप एप्लीकेशन इसी Permission से सम्बंधित डाउनलोड कर रहे है तो आपको एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेनी चाहिए | 
और यदि आप जानना चाहते है कि एंड्राइड में root क्या होता है | तो निचे दिए link में अवश्य क्लिक करे :-

  
For Example :- यदि आप Google Playstore से Torch Application डाउनलोड करते है | तो उस समय एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले आपसे permission मांगी जाती है | जैसे की Contacts, Device , App History, Wifi Connections आदि को Access करते है | अब आप ही सोचिये आप सिर्फ Torch एप्लीकेशन डाउनलोड कर रहे है | Torch एप्लीकेशन का Contacts , Wifi Connection आदि चीजों से क्या सम्बन्ध हो सकता है | इस तरह Google playstore में भी कुछ एप्लीकेशन ऐसी होती है | जिनमे की बिन फ़ालतू की Information को हमसे access कराया जाता है | और उन एप्लीकेशन में ज्यादातर Virus पाए जाते है | 
इसलिए जब भी अप playstore से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते है | तो Permission जरुर check करे | 

Method 4 :- Use Common Sense 

सबसे पहले और सबसे भयावह लिंक पर क्लिक नहीं करते हैं और जो कुछ भी संदिग्ध दिखता है|उसे हमेशा हटा दें। ईमेल हैकिंग बहुत आम है | आपको एक trusted source से एक ईमेल प्राप्त हो सकता है|जिसमें Unusual heading वाला एक यूट्यूब लिंक होता है | लिंक पर क्लिक न करें और, अगर आपका ईमेल App इसे अनुमति देता है| तो संदेश स्पैम या जंक मेल के रूप में flag करे |
 
इसके अतिरिक्त, अगर आपको Spam Text Message मिला है |
तो आपको इनाम मिला है, इसे हटा दें यदि आपने एक प्रतियोगिता में प्रवेश नहीं किया है, तो आप एक पुरस्कार जीतने की संभावना नहीं रख सकते है | 
 
उम्मीद करते है आप समझ गए होंगे :- Protect your smartphone from Virus
 
Android से सम्बंधित जानकारी के लिए निचे दिए link में जरुर क्लिक करे :-
 
 
 
 
 
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here