How to protect whatsapp from hacking with two step verification in hindi ?

How to protect whatsapp from hacking 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में Whatsapp अकाउंट को Hack होने से बचाने के तरीके के बारे में बतायेंगे (Protect whatsapp from hacking |

Whatsapp से सम्बंधित निचे दिए गए link में क्लिक कर जरुर पढ़े :-





 Whatsapp स्मार्टफोन पर चलने वाली एक मेस्सजिंग  सेवा हैं। जिसकी सहायता से इन्टरनेट के द्वारा आप दुसरे Whatsapp उपयोगकर्ता को अपने स्मार्टफोन से टेक्स्ट संदेश ,ऑडियो (अपनी आवाज़,गाना ),चलचित्र (तस्वीर),विडियो तथा अपनी स्थिति (लोकेशन) भेजा जा सकता है ।और कभी कभी ऐसा होता है की आपका Whatsapp किसी दुसरे Whatsapp उपयोगकर्ता के द्वारा हैक कर लिया जाता है जिससे की वो उपयोगकर्ता आपके whatsapp  के साथ छेड़खानी करता है और आपके whatsapp अकाउंट से लोगो को गंदे मेसेज भेज कर परेशान कर सकता है ।  इसलिए हम आपको बताने वाले है कि आप whatsapp हैक होने से कैसे बचा सकते है । 

Steps to Protect Whatsapp From Hacking:-

Two Step Verfication method के इस्तेमाल से आप Whatsapp Account को hack होने से बचा सकते है |

#1. सबसे पहले आपको WHATSAPP खोलना होगा ।

Protect whatsapp from hacking

#2.WHATSAPP खोलते ही आपको सबसे कोने में तीन बिंदु में क्लिक करना होगा।

how can i protect my whatsapp from hacking

#3. CLICK करते ही आपको SETTINGS में जाना होगा ।

protect whatsapp messages from hacking

#4. फिर उसके बाद आपको ACCOUNT  में जाना होगा । 

how to protect whatsapp from getting hacked

#5. ACCOUNT में जाते ही आपको मिल जायेगा TWO STEPS VERIFICATION उसमे आपको क्लिक करना होगा ।


#6. उसके बाद TWO STEPS VERIFICATION के अन्दर आपको ENABLE में क्लिक करना होगा ।

steps to Protect whatsapp from hacking

#7. उसके बाद आपको 6 DIGIT का पासवर्ड भरना होगा और उसे CONFIRM करना होगा ।

how to know if my whatsapp is monitored

#8. उसके बाद आप अपना EMAILADDRESS जरुर डाले, उससे SKIP मत करिए यदि आप कभी गलती से अपना पासवर्ड भूल जाते है तोह EMAILID की मदद से अपना WHATSAPP को खोल सकता है और इसमें भी आपको अपनी EMAILID कन्फर्म करनी होगी ।

how to change whatsapp password

#9. इसके बाद आपक TWO STEPS VERIFIACATION ENABLED हो जाता है ।
इन स्टेप्स को follow करने पर आपका WHATSAPP को कोई HACK नहीं कर सकता है। और आपका Whatsapp अकाउंट Secure हो जाता है |

उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- Protect whatsapp from hacking

 यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook पेज LIKE करना ना भूलें।

निचे दी गयी विडियो को अवश्य देखे :-



No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here