How to Protect Zip File / Folder with Password in Hindi ?
How to Protect Zip File / Folder with Password in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Zip File / Folder को Password Protected बनाना सिखाएँगे (How to Protect Zip File / Folder with Password) |
दोस्तों किसी भी File या Folder को Compress तब किया जाता है जब हमे उस File या Folder के Size को कम करना हो | किसी Folder को Compress करने के बाद हम उसे आसानी से ईमेल द्वारा कहीं भी भेज सकते हैं |
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं आजकल हर कोई अपने पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखना चाहता है ताकि कोई उनके उस डाटा का गलत इस्तेमाल ना कर सके | आज हम जो तरीका आपको बताने जा रहे हैं उससे आप किसी फाइल या फोल्डर को Compress करके Password Protected बना पाएँगे और फिर उसके बाद आपके उस फोल्डर या फाइल को आपके अलावा कोई और दूसरा व्यक्ति Access नहीं कर सकेगा | तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How to open a Rar file ?
Steps for How to Protect Zip File / Folder with Password -
Step 1. सबसे पहले अपने Computer का System Type देखें |
यदि आप System Type देखना नहीं जानते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को पढ़ें - How to check your computer bit whether it is 32 bit or 64 bit ?
यदि आप System Type देखना नहीं जानते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को पढ़ें - How to check your computer bit whether it is 32 bit or 64 bit ?
Step 2. इसके बाद इस लिंक पर Click करके Winrar की Website पर जाएँ - Download Winrar.
Step 3. Website खुलने के बाद आपको जितने Bit का Winrar Software Download करना है उतने Bit पर Click करें |
Step 4. Winrar Download होने के बाद उसे install करें | अब आपको जिस फाइल या फोल्डर को Compress करना है उस पर Right Click करें |
Step 5. इसके बाद आपके सामने एक Menu खुलेगा जिसमे आपको Add to archive पर Click करना होगा |
Step 6. अब Archive format में ZIP के आगे बने Radio Button पर Click करें और फिर Advanced में Click करें |
Step 7. Advanced पर Click करने के बाद Set Password पर Click करें |
Step 8. अब आप जो पासवर्ड लगाना चाहते हैं उस Password को दो बार डालें और OK Button पर Click करें |
Step 9. इसके बाद OK Button पर Click करें और फिर आपकी फाइल / फोल्डर Compress और Password Protected बन जाएगी |
तो दोस्तों इस तरह से आप अपनी फाइल्स / फोल्डर को Compress और Protected बना सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब अप समझ गए होंगे - How to Protect Zip File / Folder with Password.
नीचे दी गई वीडियो को देखकर भी आप किसी फाइल/फोल्डर को Password Protected बनाना सीख सकते हैं |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here