How to Record Android smartphone screen without root and no computer?
Record Android smartphone screen without root , and no computer
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एंड्राइड smartphone की स्क्रीन को रिकॉर्ड करना बतायेंगे ( Record Android smartphone screen ) |
आजकल के समय में एंड्राइड फ़ोन सब के पास होता है | एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करना सब को आता है | और सब लोग इसे अपने फ्यादे के लिए इस्तेमाल करते है | smartphone से हम सब चीज़ कर सकते है जैसे की फोटो खीचना, कॉल करना,विडियो रिकॉर्ड करना अदि | आपके पास यदि कंप्यूटर या laptop नहीं है तो आप smartphone का इस्तेमाल करके भी कंप्यूटर से होने वाले कार्य भी smartphone की सहायता से आसानी से कर सकते है |
एक जमाने में कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए भी कोई सॉफ्टवेयर नहीं होता था | मगर अब मार्किट में एक ऐसे एप्लीकेशन आ गयी है | जिससे की आप एंड्राइड फ़ोन की स्क्रीन को भी रिकॉर्ड कर सकते है | एक तरह से एंड्राइड फ़ोन छोटा कंप्यूटर बन गया है | क्युकी एंड्राइड में हम Unlimited एप्लीकेशन install करके अपने जरुरत की जानकारी प्राप्त कर सकते है |
एंड्राइड फ़ोन में आपने Root शब्द तो सुना होगा यदि आपको उसके बारे में जानकारी नहीं तो इस link में क्लिक करे :-What is root in Android in Hindi ? (जाने Root के बारे में सब जानकारी)?
आज हम आपको इस पोस्ट में एंड्राइड फ़ोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड करना बतायेंगे | एंड्राइड फ़ोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक जरुर पढ़े |
Benefits of Record Android smartphone screen :-
1.किसी भी दोस्त को या किसी को कोई Trick Share करनी है तो उसका स्क्रीन record करके Share कर सकते हो |
2.अगर आप you tube मे अपना विडियो बना कर Trick share करते है तो आसानी से आप विडियो बना कर शेयर कर सकते हो |
LINKS RELATED TO ANDROID PHONES:-
Steps to Record Android smartphone screen:-
एंड्राइड फ़ोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए आपको Google Play Store में बहुत सारी application मिल जायेगी |
मगर हम आपको एक ऐसी ही एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है | जो की बहुत अच्छी एप्लीकेशन है | जिसका नाम है Lollipop Screen Recorder |
मगर हम आपको एक ऐसी ही एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है | जो की बहुत अच्छी एप्लीकेशन है | जिसका नाम है Lollipop Screen Recorder |
इस एप्लीकेशन के बारे में आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी | जैसे की यह एप्लीकेशन सिर्फ एंड्राइड version 5.O से ऊपर के version में कार्य करेगा | ये lollipop या उससे ऊपर के एंड्राइड में कार्य करेगा | आप चाहे तो अपने एंड्राइड का version बदल कर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है |
तो चलिए अब हम आपको निचे Steps के द्वारा इस application का उपयोग करना बताते है |
Step1:- Google Play Store में Lollipop Screen Recorder नाम की एप्लीकेशन को Install करना होगा |
आप यहः से भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है :- Download Lollipop Screen Recorder

a.Start Recording : इसमें क्लिक करते ही Recording होनी शुरू हो जायेगी |
b.Recording : इसके अन्दर आपको सारी Recording दिखाई देंगी जो की आपने Record करी है |
c. Recording Setting : इसकी मदद से आप Recording की Setting के साथ बदलाव कर सकते है |
Step3:- Start Recording में क्लिक करते ही आपकी Recording शुरू हो जायेगी |
और उसे बंद करने के लिए आपको Stop Recording में क्लिक करना होगा |
और उसे बंद करने के लिए आपको Stop Recording में क्लिक करना होगा |
इस तरह आप आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड ( Record Android smartphone screen ) कर सकते है |
उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- ( Record Android smartphone screen )
निचे दी गयी विडियो को अवश्य देखे :-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here