How to shrink C drive in windows in Hindi ?

How to shrink C drive in windows

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में कंप्यूटर की Drive की Space को कम(Shrink) करना बतायेंगे |

इससे पहले की पोस्ट में हमने कंप्यूटर की C drive की Space को बढ़ाना बताया था यदि आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ी है | तो इस link में क्लिक कर पोस्ट को जरुर पढ़े :-How to extend/increase C drive space in computer

टेक्नोलॉजी की दुनिया में जब से कंप्यूटर ने कदम रखा है | तब से इंसान अपने ज्यादातर कार्य के लिए कंप्यूटर पर निर्भय रहता है | जैसा की आप सभी को पता होगा की आपके SYSTEM /Computer में My Computer के अन्दर आपकी सारी Drive दिखाई देती है | Drive वो चीज़ होती है जिसमे आप Data,Application या Software आदि चीजों को Save कर सकते है |

समय के साथ साथ जब आप अपने कंप्यूटर में Software, Files आदि को डाउनलोड करते है | तो आपके Computer की Drive भर जाती है | वैसे तो जब भी आप कोई भी Software को Install/download करते है , तो वो Directly C drive में Save हो जाती है | जिससे की Computer की C Drive Full हो जाती है और Computer Hang करने लग जाता है यानी कि कंप्यूटर की कार्य करने की क्षमता धीमी हो जाती है | जिससे कि आप यदि किसी Program को खोलते है तो उसमे आपको अधिक समय लग जाता है |

आज हम आपको इस पोस्ट में computer की C drive की Space को कम करना बतायेंगे यानी की Shrink C Drive Space in Window |

Steps to Shrink C drive Space in Window Computer :-

कंप्यूटर में C drive की Space को कम करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में Disk management को खोलना होगा |
आपके पास तीन तरीके होते है अपने कंप्यूटर में Disk management को खोलने के लिए |
METHOD 1:-

 how to shrink drive in xp

1:-आपको अपने कंप्यूटर में My Computer Icon में Right Click करके Manage में क्लिक करना   होगा |

easily shrink drive in windows 7

2:- अगले Window में आपको Left handside की ओर को Disk Management में क्लिक करना होगा |

METHOD 2 :-

using Start button shrink drive

1:-आपको अपने कंप्यूटर में  START  Button में  क्लिक करके My Computer menu मे Right Click करके Manage में क्लिक करना होगा |

shrink c drive without formatting

2:- अगले Window में आपको Left handside की ओर को आपको Disk Management में क्लिक करना होगा |

METHOD 3:-

shrink e drive

1:- इसमें आपको Window button के साथ R +R) दबा के एक Command लिखनी होगी Diskmgmt.msc लिख के Enter Key Press करते ही Disk Management Directly खुल जायेगा |

जैसे ही आप अपने कंप्यूटर में Disk Management खोल लेते है | उसके बाद निचे दिए गए कुछ Steps को Follow करके आप आसानी से C Drive की Space को कम कर सकते है यानी की Shrink C drive Space in window |

Steps to Shrink C drive space in windows Computer after opening Disk management:-


how to decrease c drive space

Step1:- Disk Management Window खुलते ही आपके सामने आपके कंप्यूटर की सारी Drive Show
 जाती है | उसके बाद आपको C Drive में Right क्लिक करके SHRINK VOLUME में क्लिक करना होगा |

decrease all drive space

Step2:- फिर आपके सामने एक Wizard खुलेगा जिसमे आपको NEXT में क्लिक करना होगा |

steps to shrink all drives

Step3:- NEXT में क्लिक करने के बाद आपको Select the amount of space वाली जगह में आपको जितनी Memory C Drive की Shrink करना है |  आप उसमे उतनी Memory लिख के NEXT में क्लिक कर दीजिये |

इस तरह आप आसानी से कंप्यूटर में C Drive की space को Shrink कर सकते है | वैसे  इस प्रक्रिया में Data पर कोई असर नहीं पड़ता है लेकिन तब भी इस प्रक्रिया को करने से पहले आप अपने कंप्यूटर के DATA का Backup जरुर रख ले |

कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी के लिए निचे दिए link में जरुर क्लिक करे :-
1.What is computer and how it works in hindi ?
2.What is ROM and how it works in hindi ?
3.What is Virus in details ?
4.How to remove/uninstall/unneccesary program/software from your computer  ?
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here