How to Track DTDC Courier Online ? | ऑनलाइन DTDC कूरियर को कैसे ट्रैक करें ?
How to Track DTDC Courier Online By AWB Number / Reference Number ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको DTDC के कूरियर को ट्रैक करना सिखाएँगे (How to Track DTDC Courier Online By AWB Number / Reference Number) |
दोस्तों यदि आपका कोई ज़रूरी दस्तावेज़ या सामान DTDC कूरियर के ज़रिए आपके पास आ रहा है तो आप उसे बड़ी ही आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और ये पता लगा सकते हैं की आपका जो Package है वो Real Time में कहाँ पहुँचा है और उसकी Real Time Location क्या है |
तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं की DTDC Courier को ऑनलाइन कैसे ट्रैक करा जाता है तो इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढना होगा | इस पोस्ट को पढने के बाद आप बड़ी ही आसानी से अपने DTDC Courier को ट्रैक कर पाएँगे |
Steps for How to Track DTDC Courier Online By AWB Number / Reference Number -
Step 1. Google पर dtdtc.com लिख कर Search करें और पहले आए Result पर Click करें |
Step 2. अब आपके सामने DTDC की Official Website खुल जाएगी और इसके बाद आपको Track पर Click करना होगा |
Step 3. अब खाली Box में AWB Number / Shipment Number डालें और SEARCH Button पर Click करें |
अब आपके Package की सारी Details आपके सामने आ जाएँगी जिसमे आप देख सकेंगे की आपका Package की Real Time Location क्या है |
उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - How to Track DTDC Courier Online By AWB Number / Reference Number
दोस्तों नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें -
1.) How to Track Your PAN Card Status Online at NSDL?
2.) How to Track Speed Post / Registered Post Status Online in India Easily ?
3.) How to Track Passport Status Online in India ?
4.) How to make PAN Card Online in India using Aadhar Card Step By Step (e-KYC)
5.) How to Apply For Passport Online in India - 2017?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here