How to transfer balance from one mobile to another easily ?
Transfer balance from one mobile to another
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में balance transfer करना बतायेंगे ( Transfer balance from one mobile to another ) |मोबाइल balance ख़तम होने की समस्या सब को होती है | इस परिस्थिति में यदि आप अपने दोस्त से कॉल करके मदद मांगनी हो | या आपके अगल बगल कोई मोबाइल recharge की दूकान ना मिले तो आपको बहुत परेशानी होती है | कभी कभी ऐसा होता है कि Emergency में आपको balance की जरुरत पड़ जाती है या फिर आपके पास balance के लिए पैसे नहीं है | तो इस परिस्थिति में आप किसी और दोस्त से मदद ले सकते है | जिससे की वो आपको balance भेज सके |
इस परिस्थिति से निपटने के लिए सभी Telecom company एक ऐसी सुविधा दी है | जिससे की आप एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में balance को भेज सकते है | Airtel,Bsnl,Idea,Reliance ,Aircel,Tata Docomo आदि company ये सुविधा अपने ग्राहकों को देती है | इस तरीके से आप अपने दोस्त से मदद मांग सकते है |
यदि आप जिस Telecom company का Sim का इस्तेमाल करते है | सिर्फ आप उसी Telecom company के दुसरे सिम में balance transfer कर सकते है |
तो चलिए निचे हम आपको सभी Telecom company के Sim का Balance transfer करने के बारे में जानकारी देंगे |
Vodafone से मोबाइल balance कैसे भेजे ( How to transfer balance from one mobile to another in Vodafone)
यदि आप Vodafone के customer है | और आपके दोस्त के number पर आपको balance भेजना है | तो निचे दिए गए Steps को follow करे |
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Dialpad में *131# करके amount लिख के customer का number डाल दे |
- for example :- *130*40*9858636252* यह करते ही आपको Call का button दबाना है | ऐसा करते ही उस number पर 40 rs का balance transfer हो जायेगा |
- Vodafone में कम से कम 5 से लेकर 30 rs तक का balance transfer किया जा सकता है |
Uninor से मोबाइल balance कैसे भेजे | ( How to transfer balance from one mobile to another in Uninor)
यदि आप Uninor के customer है | और आपके दोस्त के number पर आपको balance भेजना है | तो निचे दिए गए Steps को follow करे |
- अपने Uninor वाले number से *202* डायल करे | उसके बाद Customer का मोबाइल number डाल कर * डाले | उसके बाद balance लिख के # दबा के call button दबा दीजिये |
- Uninor number से 20 rs या इससे अधिक की amount दुसरे Uninor number में भेजी जा सकती है |
Airtel से मोबाइल balance कैसे भेजे | ( How to transfer balance from one mobile to another in Airtel)
यदि आप एयरटेल के customer है | और आपके दोस्त के number पर आपको balance भेजना है | तो निचे दिए गए Steps को follow करे |
- सबसे पहले आपको एयरटेल number से Dialpad में *141# लिख के Call का button दबाना होगा उसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प आयेंगे |
- उन विकल्प में से सबसे पहला विकल्प Share Talktime का होगा | उसके लिए आपको 1 लिख के Call button दबा देना है |
- उसके बाद आपको वो मोबाइल number लिखन होगा | जिसमे आप balance transfer करना चाहते है | मोबाइल number लिख के Call का button दबाना होगा |
- उसके बाद आपको जितने ruppees भेजने है वो लिख के Call का button दबा दीजिये |
- Amount भेजने के कुछ ही समय के बाद आपके number में balance transfer का message आ जायेगा |
Aircel से मोबाइल balance कैसे भेजे | ( How to transfer balance from one mobile to another in Aircel)
यदि आप Aircel के customer है | और आपके दोस्त के number पर आपको balance भेजना है | तो निचे दिए गए Steps को follow करे |
- सबसे पहले आपको अपने Dialpad में *122*666# और कुछ सेकंड तक इंतज़ार करे |
- इसके बाद आपको Amount select करनी होगी | इसमें कम से कम 100 rs तक की amount select कर सकते है |
- इसके बाद आपको customer का number लिख के कॉल का button दबा देना है |
- इसमें आप 5 से लेकर 100 rs तक का balance transfer कर सकते है |
Bsnl से मोबाइल balance कैसे भेजे | ( How to transfer balance from one mobile to another in Bsnl)
यदि आप Bsnl के customer है | और आपके दोस्त के number पर आपको balance भेजना है | तो निचे दिए गए Steps को follow करे |
- सबसे पहले यह जानना जरुरी है कि आप सिर्फ Bsnl से Bsnl में ही balance भेज सकते है |
- फिर आपको Dialpad में 53733 डायल करके Call का button दबाना होगा |
- for example :- Gift लिख के customer का number लिख के और amount लिख के 53733 पर message send कर देना है |
- Bsnl में आप कम से कम 10 rs तक भेज सकते है |
Reliance से मोबाइल balance कैसे भेजे | ( How to transfer balance from one mobile to another in Reliance)
- इसके लिए आपको Dialpad में *367*3# डायल करना होगा |
- इसके बाद जिसके number पर balance ट्रान्सफर करना है उसका number लिख के | अपनी मर्ज़ी के हिसाब से balance डाल सकते है |
इस तरह आप आसनी से अपने दोस्त या किसी और के number में balance भेज सकते है |
Links Related to Mobile and Internet tips and tricks :-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here