How to use Paytm as a payment bank in hindi ?
Use Paytm as a payment bank
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है कि Paytm को Payment Bank के रूप में आप किस तरह उपयोग कर सकते है (Use Paytm as a payment bank) |
और यदि आप जानना कहते है कि paytm क्या है ? तो निचे निचे गए link में क्लिक करे :-
Paytm से सम्बंधित जानकारी के लिए दिए गए link में क्लिक कर जरुर पढ़े :-
देश की सबसे बड़ी डिजिटल wallet company paytm को payment बैंक शुरू करने का license मिल गया है | payment बैंक की शुरुवात 23 may 2017 से होगी | रिज़र्व बैंक के आदेश के अनुसार paytm अपने wallet business को payment बैंक license के द्वारा payment बैंक को ट्रान्सफर करेगी | payment wallet का इस्तेमाल कर रहे ग्राहक payment बैंक से खुद जुड़ जायेंगे | paytm company की ओर से ग्राहकों को मेसेज 23 may से भेजा जायेगा | और उनके पास wallet की सेवा को बंद करने का विकल्प भी होगा |
2. लेकिन यह पूरी तरह से पारंपरिक बैंक नहीं है इसलिए इसमें कुछ सीमाए है | इन बैंक में खोले जाने वाले खातो पर लागू होती है जिसमे से सबसे मुख्य है की आप इसमें कभी भी एक लाख से ऊपर की राशि नहीं रख सकते है |
3. Payment बैंक अपने ग्राहकों को बचत और चालु खाता दोनों तरह की सुविधाए देता है |
4. RBI के निमयानुसार Payment बैंक किसी की विदेशी व्यक्तियों के पैसे जमा नहीं कर सकता है |
5. Payment बैंक में दुसरे बैंक की तरह एटीएम, Debit कार्ड , चेक बुक जारी कर सकते है | मगर Payment बैंक मे आप credit कार्ड जारी नहीं कर सकते है |
6. Payment बैंक किसी ग्राहक को क़र्ज़ या नहीं दे सकता है | इसके अलावा Payments बैंक में अकाउंट में रखे जाने वाले रकम की सीमा होगी |
Paytm भी Payment बैंक के रूप में 23 may से शुरुवात करेगा |
Wallet में रकम Paytm payment बैंक लिमिटेड में ट्रान्सफर होगी | Company का Wallet Bussiness भी Payment बैंक का ही हिस्सा होगा | यह Automatic होगा और आपको इसके लिए कुछ भी करने की जरुरत नहीं है |
उम्मीद करते है दोस्तों आप यह पोस्ट पसंद आया होगा |
वर्तमान समय में चमोली की रेनू सती ऑनलाइन wallet company Paytm Payment बैंक की CEO बनी है |
तो चलिए आगे हम आपको बताते है कि payment बैंक किसे कहा जाता है |What is payment bank ?
भारतीय रिज़र्व बैंक जो कि पुरे banking system को चलाता है | उसने कुछ कम्पनीज को payment बैंक के लिए license देती है | साधारण शब्द में Payment बैंक एक तरह का बैंक है जो की local area पर उपलब्ध होगा और वो वहा के लोगो के हितो को ध्यान में रखते हुए banking कार्य करेंगे | Payment बैंक से फयादा यह होगा की जिन लोगो के पास बैंक अकाउंट खुलाने के लिए जरुरी कागज़ नहीं है या फिर जो लोग बैंक की शाखा की पहुच से दूर है | Payment बैंक के तौर पर जिन company को लाइसेंस मिला है उनमे से सबसे पहली company एयरटेल है और उसने अब पुरे देश में काम करना शुरू कर दिया है क्युकी payment बैंक के लिए अलग से शाखा खोलने की जरुरत नहीं होती है | Payment बैंक में कोई की व्यक्ति आराम से जाकर अकाउंट खुला सकता है | इसमें ख़ास बात यह है की यूजर अकाउंट खुलवाता है | उसका फ़ोन number ही उसका अकाउंट number होता है इसलिए यह प्रक्रिया बड़ी ही आसन मालुम होती है |Payment bank किस तरह से अलग है सामन्य बैंक से :-
1. किसी भी बैंक की तरह कोई की ग्राहक बैंक में खाता खुला सकता है और यह पूरी तरह से डिजिटल होता है क्युकी खाता खोलने वाले के अकाउंट के जरिये खाता खोला जाता है |2. लेकिन यह पूरी तरह से पारंपरिक बैंक नहीं है इसलिए इसमें कुछ सीमाए है | इन बैंक में खोले जाने वाले खातो पर लागू होती है जिसमे से सबसे मुख्य है की आप इसमें कभी भी एक लाख से ऊपर की राशि नहीं रख सकते है |
3. Payment बैंक अपने ग्राहकों को बचत और चालु खाता दोनों तरह की सुविधाए देता है |
4. RBI के निमयानुसार Payment बैंक किसी की विदेशी व्यक्तियों के पैसे जमा नहीं कर सकता है |
5. Payment बैंक में दुसरे बैंक की तरह एटीएम, Debit कार्ड , चेक बुक जारी कर सकते है | मगर Payment बैंक मे आप credit कार्ड जारी नहीं कर सकते है |
6. Payment बैंक किसी ग्राहक को क़र्ज़ या नहीं दे सकता है | इसके अलावा Payments बैंक में अकाउंट में रखे जाने वाले रकम की सीमा होगी |
Paytm भी Payment बैंक के रूप में 23 may से शुरुवात करेगा |
Paytm wallet में जमा रकम क्या होगी ?
Wallet में रकम Paytm payment बैंक लिमिटेड में ट्रान्सफर होगी | Company का Wallet Bussiness भी Payment बैंक का ही हिस्सा होगा | यह Automatic होगा और आपको इसके लिए कुछ भी करने की जरुरत नहीं है |Paytm app में कोई बदलाव होगा ?
App में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा | App के जरिये आप Taxi ,Fuel ,food और अन्य चीजों के लिए Payment करते रहेंगे |क्या आपको बैंक अकाउंट number , cheque book , debit card या अन्य चीज़े मिलेंगे ?
यदि आप Paytm company के payment बैंक का अकाउंट चुनते है तो आपको एटीएम कार्ड , debit कार्ड और चेक बुक मिलेगी अन्यथा नहीं | नहीं तो आपका wallet पहले की तरह काम करता रहेगा | Company आपको अलग से एक अकाउंट खोलने का विकल्प देगी |उम्मीद करते है दोस्तों आप यह पोस्ट पसंद आया होगा |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here