Judy Malware Latest News - Ransomware के बाद एंड्राइड यूज़र्स पर Judy मैलवेयर का बड़ा ख़तरा , जानिए इससे कैसे बचें |

Judy Malware infects millions of Android Phones: What is it and Does it affect you ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे Malware / Virus के बारे में बताने जा रहें हैं जिसने पूरी दुनिया में हडकंप मचा रखा है जैसे की कुछ दिनों पहले Ransomware नामक Virus ने मचाया था | जिस प्रकार Ransomware Virus ने पूरी दुनिया के Computers पर हमला कर दिया था ठीक उसी प्रकार इस Malware / Virus ने पूरी दुनिया के Android Phones पर हमला कर दिया है | इस Malware / Virus का नाम है Judy Malware | चेक प्वाइंट सेक्योरिटी नाम की रिसर्च फर्म ने यह दावा किया है | इनके द्वारा दी गई एक रिपोर्ट के मुताबिक इस Malware से लगभग 3.6 करोड़ Android Users प्रभावित हुए हैं | इस कंपनी ने Google Play Store पर 41 Malware Apps की पहचान की है जिनमें से Judy भी एक थी | इस जानकारी को गंभीरता से लेते हुए Google ने अपने Play Store से प्रभावित Apps को हटाना भी शुरू कर दिया है |

What is Judy Malware ?

judy malware latest news in hindi
Check Point Security Research Firm (चेक प्वाइंट सेक्योरिटी रिसर्च फर्म) के मुताबिक Judy Malware एक Auto Clicking Adware है जिसे South Korea की एक कंपनी Kiniwini ने Develop किया है | यह कंपनी Android और IOS दोनों ही Platforms के लिए Apps बनाती है | इस App में Auto Clicking Adware Feature होने की वजह से Android Phone Users के फोन में Virus आ रहे थे। ये Application Android और IOS दोनो ही Platform के लिए Develop की गई है |

What Happens once Judy Malware infects a phone ?

दोस्तों यदि यह Judy Malware App आपके Android Phone में Download हो जाती है तो ये आपके Device Command Center पर पूरी तरह से हावी हो जाती है और फिर इससे गलत तरह के Links और Ads पर Click होने लगते हैं | हर Click के बदले उस Malware Developer को पैसा मिलता है और इस तरह उस Malware Developer की कमाई होती है |

Judy Malware से कैसे बचें ?

1.) किसी भी अनजाने Link पर Click ना करें |
2.) जो Links आपके काम के न हो उन पर भी Click न करें |
3.) Desktop और Laptop का इस्तेमाल करते समय Ads पर भी Click ना करें |
4.) अपने Device में Anti-Malware Software Install करें और समय-समय पर अपने फोन को Scan करें |
5.) अपने Browser की Settings में जाकर अपनी Privacy Security को और ज्यादा बेहतर बनाएँ |
6.) किसी Application को Download करने से पहले उस Application का Users Review ज़रूर पढ़ें |
7.) अपने फोन के Software को और बाकी अन्य Software's को भी हमेशा Update करके रखें |
8.) यदि किसी App को इस्तेमाल करने के दौरान अगर ब्राउजर में कोई दूसरी वेबसाइट अपने आप खुल रही है तो उस App को फौरन Delete / Uninstall कर दें |

दोस्तों ऊपर दिए गए Points को Follow करके आप इस Judy Malware / Virus से बच सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आपको Judy Malware से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी |

नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें - 

Online Free Security Scan for Viruses and Malware with 50+ Antivirus (Online Antivirus Scan)

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here