Top 10 keyboard shortcuts keys that you should know ?

Top 10 keyboard shortcuts

नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको कीबोर्ड के 10 शॉर्टकट keys के बारे में जानकारी देने वाले है | 

आजकल के समय में अधिकतर लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल करते तो है | लेकिन कुछ ही लोगो को पता होगा , keyboard के शॉर्टकट keys के बारे में पता है | जिन लोगो को शॉर्टकट keys के बारे में पता होता है | वो अपना कंप्यूटर से सम्बंधित कार्य आसनी से कर लेते है | जैसे की - किसी फाइल को edit करने में जिसमे की cut, paste,copy का काम ज्यादा हो |

 शॉर्टकट keys से सबसे बड़ा फयादा यह होता है कि जो काम आपका अधिक समय लेता है | शॉर्टकट keys के कारण आप वो काम जल्दी ख़तम कर लेते है | शॉर्टकट keys का इस्तेमाल करने से आपकी आदत भी बन जाती है कि आप ज्यादातर shotcuts keys का इस्तेमाल करने लगते है | 

अब आगे हम आपको keyboard की 10 शॉर्टकट keys के बारे में जानकारी देने वाले है | इसलिए पोस्ट को अवश्य पढ़े :-

TOP 10 Keyboard shortcuts keys that you should know :-

निम्न shortcut keys की सहायता से आप आसानी से कार्य कर सकते है | 

# 1  

CTRL + C , CTRL + X 

CTRL + C इस shortcuts keys को दबाने से हाईलाइट किया गया text या select किया गया text copy हो जाता है | और CTRL + X की सहायता से आप किसी भी हाईलाइट text को cut कर सकते है | 

#2  

CTRL + V या SHIFT + INSERT 

इस keys के द्वारा आप किसी हाईलाइट copy किये गए text को paste कर सकते है | यानी की जैसे आप किसी text को CTRL + C की सहायता से copy कर लेते है | और आप text को किसी अन्य जगह में paste यानी उसी टेक्स्ट को लिखना चाहते है | तो आप CTRL + V  की मदद से उस टेक्स्ट को उस जगह पर paste कर सकते है | 

#3  

CTRL + Z , CTRL + Y

CTRL + Z की सहायता से आप किसी टेक्स्ट को वापस ला सकते है | जिस टेक्स्ट को आपने delete कर दिया था | जैसे की आपने कुछ चीज़ लिखी और आपने ने उसे delete कर दिया | और अब आप चाहते है जो चीज़ आपने लिखी थी वो वापस आ जाए तो इसके लिए आपको CTRL + Z दबाना होगा |
CTRL + Y दबाने से टेक्स्ट  reundo हो जायेगा | 

#4 

CTRL + F

इस keys की सहायता से field open होता है जिसकी मदद से आप कोई word लिख के उसे search कर सकते है | 

#5 

ALT + TAB 

इस keys की सहायता से किसी दुसरे window में चले जाते है |

#6 

CTRL + BACKSPACE , CTRL + LEFT OR RIGHT ARROW KEY

इस शॉर्टकट keys की मदद से आप किसी भी word को एक साथ delete कर सकते है | वैसे तो किसी word को delete करने के लिए आप backspace key का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन backspace key की मदद से आप किसी भी word के alphabet को  एक एक करके delete कर सकते है | और पुरे word को delete करने के लिए आप CTRL + BACKSPACE दबा के delete कर सकते है | 

#7 

CTRL + S 

यदि आप किसी document में कुछ काम कर रहे है और अचानक power चले जाती है | तो आप जिस document में काम कर रहे थे | तो power आने पर वो आपको वापिस नहीं मिल पाती है | इसलिए CTRL + S keys की सहायता से आप document को Save कर सकते है | इससे होगा यह कि आपका document बिलकुल  सुरक्षित रहेगा | और आपके document/file में कोई बदलाव नहीं होंगे |

#8 

CTRL + HOME , CTRL +END 

CTRL + HOME keys दबाने से आपका cursor किसी भी document के शुरुवात में पहुच जाता है | 
CTRL + END keys दबाने के कारण आपका cursor किसी भी document के अंत में पहुच जाता है | 

#9 

CTRL + P

इस keys को दबाने से आप किसी भी पेज का Print Out निकाल सकते है | इससे फयादा यह होता है कि आप को किसी पेज को print करने के लिए option को ढूँढना नहीं पड़ेगा | 

#10 

PAGEUP , SPACEBAR , PAGEDOWN  

PAGEUP की वजह से आप किसी भी पेज में हलके हलके करके ऊपर पहुच सकते है | 
PAGEDOWN की सहायता से किसी भी पेज मे निचे की ओरे आ सकते है | 
SPACEBAR key की मदद से आप words की बीच में space दे सकते है |

इन 10 shortcuts keys का इस्तेमाल आप जरुर करे |

उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- Top 10 keyboard shortcuts keys


LINKS RELATED TO COMPUTERS TIPS AND TRICKS :-

1 comment :

1 comment :

  1. sir alt+tab se sare program jo humne open hain humare samne aa jate hain aur hum alt ko press karke tab ko press krte rehte hain usse jo program humne
    laptop me open hain wo program open ho jate hain aur tab ko chodne par wo program open ho jta hain apne jo use btaya wo samaj nhe aya.apke video mujhe bahut ache lge thanku sir is shortcuts se humare time bach jyega

    ReplyDelete

You Can Write Your Problem Here