What is Bulk Email ? जाने Bulk Email क्या है और इसका किस तरह उपयोग में लाया जाता है ?

What is Bulk E-mail 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में Bulk Email क्या होता है और इसका किस तरह इस्तेमाल किया जाता है | दोस्तों वो भी कोई समय था जब किसी को अगर हमे कोई Document या कोई संदेश भेजना होता था और यदि वो व्यक्ति किसी दूर जगह पर रहता था तो उसे वह Document भेजने के लिए हमे डाक का इस्तेमाल करना पड़ता था और फिर कई दिनों बाद जाकर वह Document उस व्यक्ति के पास पहुँचता था लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं है | आज हम e-mail की मदद से बहुत ही जल्दी किसी को भी, कभी भी और कहीं भी कोई भी Document भेज सकते हैं | इसने हमारे समय को बर्बाद होने से बचाया है |

Gmail में ID बनाने के लिए इस link में क्लिक कर पोस्ट को जरुर पढ़े :- How to Create Gmail ID ?


आजकल के समय में यदि आप Gmail का इस्तेमाल करते है तो आप आसानी से बस कुछ ही मिनट में अपने मेसेज (Document, files, media आदि) Email के द्वारा दुसरे व्यक्ति तक पंहुचा सकते है | अब यदि हम बात करते है Bulk Email की यह भी एक  प्रकार की Email सेवा है | निचे इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे |

What is Bulk E-Mail ?

Bulk Email एक Email है जो बड़े समूह में एक बार भेजा जा सकता है | इसमें आमतौर पर Marketing और advertisment message शामिल होते है | इसका  इस्तेमाल Business growth के लिए भी किया जाता है | इसका इस्तेमाल आजकल के समय में Email Marketing में ज्यादा हो रहा  है | जैसा की आप  लोगो ने देखा होगा कि आपके Email ID में या फिर किसी और Account में Promotional Email आते है वो सारे के सारे Email Marketing के द्वारा आते है | Gmail के द्वारा आप 250 Email एक दिन में भेज सकते है मगर Bulk Email के द्वारा आप चाहे जितने भी मेसेज कभी भी , कही भी भेज सकते है | Bulk Email के द्वारा आप अपने Business के किसी product की Information , product services या बेचने या खरीदने की जानकारी भी दे सकते है |


उदाहरण :- जैसे की यदि आपका कोई business है और आप उसमे किसी product की Information या product marketing , product service आदि के बारे में जानकारी देना चाहते है | तो Bulk email के द्वारा आप सभी Group या Email के द्वारा किसी को भी अपने product की Information दे सकते है | जैसा की आप सभी मोबाइल का इस्तेमाल तो करते ही होंगे SMS भेजने के लिए आपको SMS pack डालना होता है | SMS pack Recharge होने के बाद आप किसी को भी मेसेज भेज सकते है जब तक की आपकी SMS limit ख़तम ना हो जाए | इसी प्रकार आपको Bulk Email में भी Service का इस्तेमाल करने के लिए रिचार्ज कराना पड़ता है और आप आसानी से एक ही समय में जितने चाहे मेसेज अलग अलग group में भेज सकते है | 

यदि आप अपने Company का नाम Email के रूप में लगाना कहते है तो आप Bulk Gmail के द्वारा पा सकते है | जिसमे की आपको Inbox के लिए 30 GB Storage मिलती है | और आने वाले समय में हम आपको Bulk Gmail और Email Marketing के बारे में Details में जानकारी देंगे |

Bulk Email का इस्तेमाल सिर्फ आप अपने कंप्यूटर में ही , आप अपने एंड्राइड फ़ोन में भी कर सकते है | जैसे की आपने कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करी है और उसमे से आप किसी product को खरीदते है | Product deliver होने के बाद आपके एप्लीकेशन के account में जिस company से आपने Product ख़रीदा है | वो आपको उस Product से सम्बंधित कोई ना कोई मेसेज भेजती रहती है | या फिर आपको Notification देती है | इसके लिए Company individually सिर्फ आपको ही मेसेज नहीं करती है | Company Bulk Email के द्वारा ही आपको Message करती है | अगर Company एक एक करके Notification अपने Customer को भेजने लग गयी तो उनको अधिक समय लग जाता है | इसलिए Bulk Email की सहायता से Company अपनी एप्लीकेशन से जुड़े सारे Customer को एक बारी में ही Notification दे देती है |




निचे इन्टरनेट से सम्बंधित Topics के लिए लिंक दिए गए है जिसमे क्लिक कर उनके बारे में आप जानकारी प्राप्त कर सकते है | 

1.How to add signature in gmail ?

2.How to change gmail profile image?

3.How to change gmail password and why?

4.How to Protect Gmail Account From Hacking?

5.Delete All Gmail Email At At Once in These Simple Steps
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here