What is WannaCry & Ransomware, Who Is Affected and Everything Else You Need to Know About It !
What is WannaCry Virus & Ransomware? | Global Alert to Prepare for Fresh Cyber Attacks
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे Virus के बारे में बताएँगे जो की आपके कंप्यूटर में मौजूद Data को हमेशा के लिए Lock कर सकता है | इस Virus से यदि आपका कंप्यूटर Infected हो जाता है तो आप अपने Locked हुए Data को किसी भी तरीके से Recover नहीं कर पाएँगे जब तक की आप उस Virus के Creator को उसकी कीमत नहीं चुका देते | दोस्तों पिछले कुछ दिनों से इस Virus को लेकर हमे कई ख़बरें सुनाई दे रही हैं और आज हम आपको इसलिए इस Virus के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आपको भी पता चल सके की ये Virus कितना खतरनाक है | दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें -
What is WannaCry Virus & Ransomware?
WannaCry एक Ransomware Program है जिसका Main Target Microsoft's का Windows Operating System है | Ransomware एक प्रकार का Cyber Attack है | यह कंप्यूटर्स सिस्टम तक पहुँचकर उसे तब तक के लिए ब्लाक कर देता है, जब तक फिरौती ना मिल जाए | इसमें Hackers किसी के कंप्यूटर को Control कर सकते हैं और उन्हें इसका उपयोग करने या अपने Data तक पहुँचने से रोक सकते हैं जब तक की वो व्यक्ति उन Hackers को Payment (भुगतान) नहीं कर देते | यदि Hackers को भुगतान नहीं करा जाता है तो वह उस कंप्यूटर में मौजूद Data को हमेशा के लिए Delete कर सकते हैं जिसके बाद उस Data को Recover नहीं किया जा सकता |What exactly Happened?
दोस्तों शुक्रवार, 12 मई 2017 को इसका इस्तेमाल करते हुए एक बड़ा साइबर हमला शुरू किया गया, जिसमें 150 देशों में 230,000 से अधिक कंप्यूटरों को संक्रमित किया गया | Hackers ने $ 300 से $ 600 (लगभग 1 9 000 रुपये और 38,000 रुपये) के भुगतान की मांग की, जो कि Bitcoins का उपयोग करके भुगतान किया जाना था |
दोस्तों यदि आप Bitcoin के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर इस पोस्ट को पढ़ें - What is Bitcoin Currency and How it works in Hindi?
दोस्तों शनिवार को इस हमले की ख़बरें आई थीं और आशंका जताई जा रही है कि सोमवार को जब तमाम दफ्तर खुलेंगे तो इस हमले को बड़े स्तर पर अंजाम दिया जाएगा। इस लिहाज से दुनियाभर में एलर्ट घोषित किया गया है |
भारत में, आंध्र प्रदेश पुलिस विभागों के कंप्यूटरों को Hack कर दिया गया | Chittoor, Krishna, Guntur, Visakhatpatnam and Srikakulam आदि जिलों में 18 पुलिस Units के कंप्यूटर इससे प्रभावित हुए |
भारत की डिजिटल सुरक्षा एजेंसी CERT-in(सीईआरटी-इन) ने एक Red Alert जारी किया जिसमे की Users (उपयोगकर्ताओं) और Organisations (संगठनों) को Widows पर Patch लागू करने की सलाह दी । इसमें कहा गया है कि WannaCry MP4 और MKV फ़ाइलों जैसी मीडिया फ़ाइलों के साथ-साथ PPT, DOC, और TIFF जैसी आम फ़ाइल Extension को लक्षित कर रहा था, और सोमवार को 11 बजे WannaCry Ransomware खतरे को रोकने के लिए एक Webcast पकड़ रहा है |
एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में कई Enterprises प्रभावित हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया के दो बैंक भी कथित तौर पर प्रभावित हुए हैं, और संभावित रूप से चेन्नई में Renault भी हैं। इस साइबर हमले ने 200,000 से अधिक कंप्यूटरों को अपंग कर दिया है और बैंकों, अस्पतालों और सरकारी एजेंसियों को मार दिया है।
Who was behind the attack and what was their motivation?
यह अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है हालांकि, यह व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है कि Hackers ने आतंकवादी संगठनों और दुश्मन राज्यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ कंप्यूटर तक पहुंच प्राप्त करने के लिए अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) द्वारा बनाई गई ‘Eternal Blue Hacking Weapon’ का इस्तेमाल किया है | सुरक्षा शोधकर्ताओं के मुताबिक, Hackers ने NSA(National Security Agency) Code के एक टुकड़े का इस्तेमाल करके WannaCry को बनाया है जो की पिछले महीने एक Hacking Group, Shadow Brokers द्वारा Release किया गया था | Shadow Brokers ने Eternal Blue को Hacking Tools के हिस्से के रूप में Release किया था जो की अमेरिका की Spy एजेंसी को Belong करता है | Shadow Brokers ने इस NSA Hacking Tool को April में चोरी किया था |
How to Protect Your Computer form this Virus?
दोस्तों यदि आपका पर्सनल या Corporate सिस्टम पुराने विंडोज वर्जन यानी XP, 8, या खासतौर पर Server 2003) पर चलता है तो आपको तुरंत माइक्रोसॉफ्ट का नया सुरक्षा अपडेट इंस्टॉल करने की जरूरत है। अंजान आईडी से मिले ईमेल बिल्कुल न खोलें। हालांकि अधिकांश मामलों में यह वायरस यूजर से संपर्क में आए बगैर भी फैल गया है। कई देशों ने तो ऐसी मशीनों को इंटरनेट से डिस्कनेक्ट करने का फैसला कर लिया है, जिनमें सिक्यॉरिटी फीचर्स नहीं हैं |
एंटी वायरस अपडेट करें और उसे तुरंत रन करें। हालांकि यह प्रयास Ransomware के अधिकांश मामलों में नाकाम रहे हैं। अपना सिस्टम तुरंत बंद कर दें और आईटी एक्सपर्ट की सलाह लें |
दोस्तों आपको अब पता चल ही गया होगा - What is WannaCry Virus & Ransomware.
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आपको इस Virus से सम्भंदित सारी जानकारी मिल गई होगी |
नीचे दिए गए पोस्टो को भी ज़रूर पढ़ें -
दोस्तों आपको अब पता चल ही गया होगा - What is WannaCry Virus & Ransomware.
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आपको इस Virus से सम्भंदित सारी जानकारी मिल गई होगी |
नीचे दिए गए पोस्टो को भी ज़रूर पढ़ें -
1.) What is Bot and Botnet attack and how it works in Hindi?
2.) What is Virus in Hindi?
3.) What is Cyber Swacchta Kendra?(Download Free Bot Removal Tool from Indian government website)
4.) What is Bot Removal Tool And How To Use Bot removal tool as antivirus provided by Indian Government?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here