After Judy, New Malware Xavier Was Found in Over 800 Android Apps on Google Play Store ! Must Read

गूगल प्लेस्टोर पर हुई एक नए मैलवेयर Xavier की पहचान ! जाने इस मैलवेयर से जुडी पूरी खबर |

नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते ही हैं की इस नए मैलवेयर से पहले हमने आपको Judy Malware के बारे में बताया था की कैसे यह Malware Google Playstore पर मौजूद Apps में पाया जा रहा है | दोस्तों यदि आपने हमारी Judy Malware से संभंधित उस खबर को अभी तक पढ़ा है तो आप चाहें तो इस Link पर Click करके पहले हमारी उस खबर को पढ़ सकते हैं - Ransomware के बाद एंड्राइड यूज़र्स पर Judy Malware का बड़ा ख़तरा , जानिए इससे कैसे बचें |
आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे Malware के बारे में बताएँगे जो की Google Playstore की Apps पर पाया जा रहा है  तो दोस्तों यदि आप इस Malware के जुडी पूरी खबर को जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें |

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की कुछ समय पहले Judy नाम का एक Malware सामने आया था | इसके बाद अब Trojan Horse Virus वाला एक Malware 'Xavier' सामने आया है, जिसने Google Playstore के 800 से भी अधिक Mobile Application को Infected कर दिया है और यह वाकई में एक बुरी खबर है |
Trend-labs Security Intelligence (Trend Micro) ने सबसे पहले इस वायरस का पता लगाया है | Trend Micro के अनुसार इस Malware से Infected Apps को लाखों बार Download किया जा चुका है | इनमें अधिकतर Apps Photo Editing, Wallpaper या Ringtone बदलने वाली Apps हैं जो मुफ्त होती हैं |

वैसे Android Platform पर Malware का मिलना कोई नयी बात नहीं है | समय-समय पर बहुत से Malware की खोज की जाती है लेकिन Xavier इन सब से चालाक है | Xavier Malware इस बात को Detect करने को काफी मुश्किल बना देता है कि यह Android Emulator पर चल रहा है या नहीं | हम आसानी से इस बात का पता नहीं लगा सकते हैं | Trend Micro के विश्लेषण में इस Malware ने दक्षिण-पूर्वी देशों जैसे कि Vietnam, Philippines, Indonesia, Thailand, Taiwan और अन्य देशों की कई Apps में पाया गया |

Google इस समस्या के समाधान के लिए एक Proactive Approach की मदद लेगा। पिछले कुछ सालों से Google Android Security के लिए काफी सजग हो गया है | हाल ही में Google ने Google Play Protect Platform की शुरुआत की है | Google का कहना है कि यह 351 Wireless Carriers के साथ काम करेगा जो Security Users तक पहुंचाने से पहले उसकी जांच करता है |

Google ने भी Independent Security Researchers के लिए 1 मिलियन डॉलर का निवेश किया और Encryption की एक आक्रामक रणनीति अपनाई | दिसंबर तक, एंड्रॉइड 7.0 (नोगाट) के 80 प्रतिशत उपयोगकर्ता Password, Pattern, या Pin Code के साथ अपने Data को सुरक्षित रख पाए |

Trend Micro की रिपोर्ट इस साल के शुरू में Android Malware के दो अन्य रूपों की खोज के अनुसार है | मई में, चेक पॉइंट के शोधकर्ता ने एक Auto Click करने वाले Judy Malware की पहचान की जिससे 36.5 मिलियन Android Device संक्रमित हो सकते थे | मार्च में, Palo Alto नेटवर्क ने Google के Playstore पर 132 Apps में Windows PC के लिए डिज़ाइन किए गए Malware का खुलासा किया |

Adrian Ludwig, Google पर Android सुरक्षा के निदेशक ने Social Engineering की ओर इशारा करते हुए कहा कि - ऐसे हमलों में एक User को एक App के रूप में बेवकूफ़ बनाया जाता हैं जो अपने डिवाइस की सुरक्षा से समझौता करते हैं | आज App Developers द्वारा इसका सामना करना सबसे बड़ी चुनौती है | लोग सुरक्षा के बारे में नहीं सोचना चाहते हैं, उन्होंने फरवरी में RSA Conference में प्रेस के सदस्यों को यह सब बताया |

What is Xavier Malware and What Does it Do ?

यह एक ऐसा Malware है जो आपके Personal Data को चोरी करता है और उसे लीक करता है। | यह एक Remote Server से Codes Download करता है और Track को Cover करने के लिए एक String Encryption, Data Encryption, Emulator Detection और एक Self-Protect Mechanism का इस्तेमाल करता है |

यह AdDown से Derived हुआ है, AdDown भी एक Malware है जो कि 2 सालों से मौजूद है | लेकिन सभी Malware के परे Xavier Encryption के Troubleshooting Edition और Secure Connection के साथ है | Remote Server से File Load करने और प्राइनिशियल Configuration प्राप्त करने के बाद यह Detect कर सकता है, Encrypt कर सकता है, और Victim के Device की सभी Information जैसे कि Manufacturer, भाषा, देश, Installed Apps, Email Address और कई तरह की जानकरी को Transmit कर सकता है |

यह एक ऐसा Software है जो Device के Hardware Components की नकल करता है | यह Device Name, Manufacturer, Device Brand, Operating System Version, Hardware ID, Sim Card Operator, Resolution को चेक करता है और किसी Unexpected Field में Run करता है |

How to protect your Android phones from Malware's ?

  • Always keep your Android devices updated with latest firmware.
  • Make sure you use premium Anti-virus software, which also provides malware protection and internet security.
  • Never open emails sent from unknown senders.
  • Never install plugins (for browsers) and application software's on your Android phones from unfamiliar publishers.
  • Make a habit of visiting home pages of app developers provided in the app store and also read reviews about the app before installing.
  • Also check whether app developers have created any other apps and do research online if the company has been previously accused of any wrong doing.
तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे की Xavier Malware कितना खतरनाक Malware है और आप इस जैसे Malware से कैसे बच सकते हैं |

हमारे इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा Share करें ताकि यह खबर और लोगों तक भी पहुँचे और वो इस Malware से जुडी पूरी खबर को जान पाएँ |

उम्मीद करते हैं की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा , हमारे इस पोस्ट को Like, Share और Comment करना ना भूलें |

दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे नीचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) How To Check Petrol and Diesel Price Online in Your Area/ City (All Petroleum Companies) in Hindi ?

2.) How to Recover/ Retrieve Permanently Deleted Emails From Trash in Gmail in Hindi ?

3.) How to Recover / Restore Deleted Emails in Gmail Account Easily in Hindi ?

4.) How to Delete My Google Search History Permanently on PC All at Once in Hindi ?

5.) How to Delete Cache and Cookies in Mozilla Firefox Browser in Hindi ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here