How to change twitter profile image ?
How to change Twitter Profile image?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में twitter account की profile image को बदलना बताएँगे | ( How to change twitter profile image)
जैसा की हमको पता है की आजकल के समय में इन्टरनेट कितनी तरक्की कर रहा है। इन्टरनेट में सबसे मसहूर आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक,ट्विटर ,गूगल+जिनकी मदद से हम अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो से जुड़े रह सकते है ।इनमे से एक सोशल नेटवर्किंग माइक्रोब्लॉगिंग सेवा है ट्विटर जिसके बारे आपको निचे पूरी जानकारी दी गयी है ।
जैसा की हमको पता है की आजकल के समय में इन्टरनेट कितनी तरक्की कर रहा है। इन्टरनेट में सबसे मसहूर आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक,ट्विटर ,गूगल+जिनकी मदद से हम अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो से जुड़े रह सकते है ।इनमे से एक सोशल नेटवर्किंग माइक्रोब्लॉगिंग सेवा है ट्विटर जिसके बारे आपको निचे पूरी जानकारी दी गयी है ।
ट्विटर क्या है ?
ट्विटर एक सोशल नेटवर्किंग माइक्रोब्लॉगिंग सेवा है जिसमे हम 140 सब्दो के मैसेज को शेयर कर सकते है उसे हम ट्विटर में "ट्वीट्" कहते है। ट्विटर के सदस्य पोस्ट को ट्वीट कर सकता है और दूसरे मेंबर को फॉलो कर सकता है । ट्वीट्स का जवाब सेलफोन सन्देश ,डेस्कटॉप कलिएंट्स द्वारा या पोस्ट द्वारा भेज जा सकता है ।
ट्विटर पर सबकी अलग अलग पहचान (profile) होती है,जिसमे हमारी पहचान के अनुसार हमारी जानकारी होती है । वैसे तो ट्विटर में अपनी फोटो लगाने की वजह से हमारे दोस्त हमें पहचान सकते है । इसलिए में आपको बताने जा रहा हु की आप ट्विटर में फोटो कैसे लगा सकते है ।
NOTE :-
ट्विटर में फोटो लगाने के लिए आपकी इमेज का Size (400*400)Pixels होनी चाहिए ।
Steps to Change Profile image in twitter :-
Step 1# सबसे पहले आपको अपने ट्विटर अकाउंट में लॉगिन होना होगा ।
Step 2# आपका अकाउंट खुलते ही आपको टॉप में फोटो में क्लिक करना होगा जिससे आपने बदलना है ,क्लिक करते ही आपको अपने नाम में क्लिक है ।
Step 3# उसके बाद आपको EDIT PROFILE में क्लिक करना होगा ।
Step 4# EDIT PROFILE में क्लिक करने के बाद जो बाद पेज खुलेगा उसमे आपको Change your profile photo में क्लिक करके जो ऑप्शन खुलेंगे उसमे से आपको UPLOADPHOTO में क्लिक करना फोटो सेलेक्ट करनी होगी ।
Step 5# फोटो अपलोड होते है ही आपको Apply में क्लिक करना है जिसके कारण आपकी कवर फोटो लग जाती है।
Step 6# फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको Save Changes में क्लिक करना होगा । Save Changes में क्लिक करते ही आपकी ट्विटर की Profile Image बदल जायेगी ।
और आप ट्विटर में कवर फोटो भी इस how to change twitter cover photo को पढ़ कर सीख सकते है ।
और आप ट्विटर में कवर फोटो भी इस how to change twitter cover photo को पढ़ कर सीख सकते है ।
तो इस तरह आप ट्विटर में Profile Image बदल सकते है । यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो कृपया "LIKE" और "SHARE" करना न भुला ।
उम्मीद करते है दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी " How to change twitter profile image "
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here