How To Check Petrol / Diesel Price Online ? | Now Check Price of Petrol and Diesel Online

How To Check Petrol / Diesel Price Online ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की "How To Check Petrol / Diesel Price Online". दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Detail में बताएँगे की Petrol और Diesel के Price को Online देखने के लिए आपको क्या करना होगा |

16 जून से हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव की तैयारियाँ जारी हैं | देश की तीन बड़ी पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों - इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ने गुरुवार को इसका ऐलान किया | कंपनियों ने कहा है कि देशभर में 58,000 पेट्रोल पंपों पर 16 जून से पेट्रोल व डीजल के दाम दैनिक आधार पर तय होंगे | अब आधी रात के बजाय रोज़ाना सुबह छह बजे इसकी कीमतों में बदलाव होगा | डीलरों को रोज़ाना रात में कीमत बदलने के लिए कर्मचारियों को रखना पड़ता था जिस वजह से यह फैसला किया गया है कि अब रात्रि के 12 बजे के स्थान पर सुबह छह बजे पेट्रोल व डीजल की कीमतें बदली जाएँगी | इसके साथ ही पेट्रोल पंप डीलरों के संघ ने 16 जून से प्रस्तावित हड़ताल भी टाल दी है |

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने पूरी प्रक्रिया को बराबर तरीके से लागू करने के लिए 24 घंटे का कंट्रोल रूम बनाने का एलान किया है। IOCL के DGM Padam Pandey के मुताबिक कंपनी ने उपभोक्ताओं की परेशानी या डीलर की दिक़्क़तों के मद्देनज़र अपना कंट्रोल रूम बनाया है जो आंतरिक तौर पर काम करेगा। इसमें उपभोक्ता डीलर्स के जरिए अपनी शिकायत या परेशानी बता सकते हैं |


नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें -

1.) How to Delete My Google Search History Permanently on PC All at Once ?

2.) How to Delete Cache and Cookies in Mozilla Firefox Browser ?

3.) How to Delete Cookies in Google Chrome Browser in Hindi ?

4.) How to Delete a Youtube Channel on Computer in Hindi ?

How To Check Petrol and Diesel Price Online of Indian Oil ?

Check Petrol and Diesel Price Through Mobile Application -

उपभोगता "Fuel@IOC - IndianOil" Application के ज़रिये Petrol और Diesel के रेट का पता कर सकते हैं |

Check Petrol and Diesel Price Through Website -

उपभोगता रेट पता करने के लिए इस Link पर जा सकते हैं - https://www.iocl.com/TotalProductList.aspx या इनकी Website पर RO Locator Tool का इस्तेमाल करके अपने स्थान के आधार पर निकटतम इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट का पता लगा सकते हैं और फिर रेट जान सकते हैं |
how to check petrol and diesel price online

Check Petrol and Diesel Price Through SMS

रेट जानने के लिए उपभोगता को अपने मोबाइल से यह SMS भेजना होगा - SMS RSP< SPACE >DEALER CODE to 92249-92249.
पेट्रोल पंप परिसर में प्रत्येक पेट्रोल पंप का डीलर कोड प्रदर्शित किया जाएगा ऐसा IOC ने कहा है |
Indian Oil Customer Care Helpline Number - 1800-2333-555.

How To Check Petrol and Diesel Price Online of Bharat Petroleum ?

Check Petrol and Diesel Price Through Mobile Application -

उपभोगता "SmartDrive" Application के ज़रिये Petrol और Diesel का रेट पता कर सकते हैं |

Check Petrol and Diesel Price Through Website -


उपभोगता रेट पता करने के लिए इस Link पर जा सकते हैं - https://www.bharatpetroleum.in पर Pump Locator लिंक द्वारा रेट का पता कर सकते हैं |

Check Petrol and Diesel Price Through SMS

रेट जानने के लिए उपभोगता को अपने मोबाइल से यह SMS भेजना होगा - SMS RSP< SPACE >DEALER CODE to 9223112222.

How To Check Petrol and Diesel Price Online of Hindustan Petroleum ?

Check Petrol and Diesel Price Through Mobile Application -

उपभोगता "My HPCL" Application के ज़रिये Petrol और Diesel का रेट पता कर सकते हैं |

Check Petrol and Diesel Price Through Website -

उपभोगता रेट पता करने के लिए इस Link पर जा सकते हैं - https://www.hindustanpetroleum.com पर Pump Locator लिंक द्वारा रेट का पता कर सकते हैं |

Check Petrol and Diesel Price Through SMS -

रेट जानने के लिए उपभोगता को अपने मोबाइल से यह SMS भेजना होगा - SMS RSP< SPACE >DEALER CODE to 9222201122.

तो दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे - बैठे Online अपने Computer या Mobile Phone द्वारा रोज़ Petrol और Diesel के दाम जान सकते हैं |

भविष्य में यदि Petrol और Diesel से संबंधित कोई और जानकारी आती है तो आपको इसी पोस्ट में सूचित कर दिया जाएगा | इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह बात पहुँच जाए |

उम्मीद करते हैं की अब आप जान गए होंगे की - How To Check Petrol / Diesel Price Online.

दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो हमे नीचे Like और Comment करना ना भूलें जिससे की हम आपके लिए इस तरह के पोस्ट हमेशा ला सकें |

How to Check PETROL / DIESEL Price Online In India Daily ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here