How to create Snapchat account online?

Create Snap chat account


नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में Snap chat में अकाउंट बनाना बतायेंगे | (How to create snap chat account)

आजकल के समय में इन्टरनेट के इस्तेमाल से ज्यादतर लोग Social Networking Site का अधिकतर उपयोग कर रहे है | Social networking site की सहायता से हम अपने दूर के रहने वाले दोस्त और रिश्तेदारों के साथ इन्टरनेट की सहायता से बातचीत कर सकते है | Whats app , Facebook , twitter in सभी Social networking साईट का इस्तेमाल सभी लोग करते है और जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है | वैसे वैसे अनेक एप्लीकेशन इन्टरनेट में उपलब्ध होती जा रही है social application के रूप में | 

आज हम बात करने वाले है ऐसी ही एक एप्लीकेशन के बारे में | बहुत से लोग इसके बारे में जानना चाहते है और इसका इस्तेमाल करना चाहते है | मगर उन्हें इसके बारे में सही जानकारी नहीं मिलने की वजह से वो इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है | इस application का नाम है "Snap chat" | वास्तव में Snap chat ज्यादा मशहूर नहीं है | अगर हम इसका सही इस्तेमाल करे तो ये application हमारे online business में हमारी बहुत मदद कर सकती है | 

What is Snap chat ?

यह application 2011 में launch की गयी थी | इसका इस्तेमाल हम photo और विडियो message भेजने के लिए करते है | इस application में हम अपने दोस्त को text message , video , photos , drawing आदि भेज सकते है | यह बिलकुल निशुल्क application है | इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होते है | आप चाहे तो इसको website Snapchat.com से मुफ्त में download कर सकते है |  मगर इसमें एक दिक्कत है , जिस प्रकार हम फेसबुक में अपने दोस्त को फोटो , video , message आदि भेजते है | तो वो चीज़े उसके पास तब तक रहती है | जब तक वह उन चीजों को delete नहीं कर देता है | लेकिन Snap chat में भेजी गयी चीज़े बस कुछ ही समय के लिए उपलब्ध रहती है | उसके बाद वो चीज़ permanently delete हो जाती है | 

2014 में Snap chat पर एक दिन में 700 million message भेजे गए थे | इस एप्लीकेशन की इतना मशहूर होते हुए देख फेसबुक में इस एप्लीकेशन को 3 billion dollar में खरीदने का offer दिया | पर Snapchat ने ये offer को accept नहीं किया | इस application का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है | Snapchat को आप अपने दोस्त के साथ Online business notification share करने , ऑनलाइन chatting या अन्य ऐसे ही कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते है | यह भी बाकी Social media application की तरह है | जिस पर आप अपने दोस्त के साथ online जुड़ सकते है और अपने विचार Share कर सकते है | बस इस application में फर्क इतना है कि दुसरे एप्लीकेशन में आप अपने पुराने मेसेज को पढ़ सकते है | मगर इस application में कुछ समय बाद Chatting history खुद ही delete हो जाती है | Snap chat पर video भेजने और देखनी भी प्रक्रिया ज्यादा बेहतर होती है | 

LINKS RELATED TO ANDROID TIPS AND TRICKS :-

Snap chat Terms :-

जैसा की हमने आपको बताया था कि आपके मेसेज कुछ समय बाद खुद ही delete हो जाते है | तो आप इसका समय जरुर जानना चाहते होंगे | चलिए हम आपको बता देते है कि आपके द्वारा भेजे गए मेसेज कितने समय के बाद delete हो जाते है | 

1. Photos and Videos :- Snap chat में भेजे गए Photo और Video को आपके दोस्त बस 10 second के लिए देख सकते है | फिर वो  Photo और Video खुद ही हमेशा के लिए delete हो जाते है | 

2. Reply :- आपके द्वारा भेजे गए message का reply सिर्फ 24 घंटे तक ही उपलब्ध रहते है | 

3. Privacy :- Snapchat पर आप अपने message Private और Publicly रख सकते है | 

4. Live Video Chatting :- Snap chat में आप बिना message भेजे Live video chatting कर सकते है |

अब आगे हम आपको Snap chat में account कैसे बनाते है यह Step by Step बताने वाले है | इसलिए इस  Steps को ध्यानपूर्वक देखे |

Steps to create an account on Snap chat :-

Step 1 :-सबसे पहले आपको Play store से Snap chat application को download करना होगा | 

create snapchat account on android

Step 2:- Snap chat application को open करने के बाद आपके सामने दो विकल्प होंगे | जिसमे आपको Signup में क्लिक करना होगा | 

how to make a snapchat account on android

Step 3:-Signup में क्लिक करने के बाद आपको Email address , Password , Date of Birth लिख के Signup में क्लिक कर देना है | 

how to login snapchat

Step 4:- उसके बाद आपको Username select करके Continue में क्लिक कर देना है | 

snapchat signup page

Step 5:- अगले पेज में आपको Country select करके Mobile number लिखना होगा | फ़ोन number लिख के Verify में क्लिक कर देना है | 

create snapchat account on android online

Step 6:- फिर आपके सामने एक Pop-up आएगा verification के लिए जिसमे से आप कोई एक method select कर सकते है | Send via SMS और Call me instead |

how to make a snapchat account

Step 7:- फिर आपको OTP लिख के Continue में क्लिक कर देना है |

how to create a snapchat account

Step 8:-फिर उसके बाद आपको Continue में क्लिक करते रहना है |

how to use snapchat on android

Step 9:- उसके बाद आपके सामने एक Popup दिखाई देगा | जिसका मतलब है कि Snapchat आपके Contacts को Access करने के लिए permission मांग रहा है | यदि आप permission देना चाहते है तो "OKAY" में क्लिक कर दीजिये | 

ऐसा करते ही आपका Snap chat में account बन जायेगा | इस तरह आप आसानी से Snap chat application में account बना सकते है | 
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here