How to Delete Browsing History in Mozilla Firefox Browser Easily in Hindi ?
How to Delete Browsing History in Mozilla Firefox Browser Easily ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे - How to Delete Browsing History in Mozilla Firefox Browser Permanently. दोस्तों आजकल हर कोई Internet का इस्तेमाल करता है और ऐसे में यदि कभी कोई व्यक्ति किसी ऐसे Computer में Internet का इस्तेमाल करता हैं जो की उसके अलावा और भी कई व्यक्ति इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में उस व्यक्ति के लिए यह ज़रूरी हो जाता है की वह अपने Browser की Browsing History को Delete करे ताकि उसकी Privacy बने रहे और कोई दूसरा व्यक्ति उसकी Browsing History को देख ना सके |अगर आप Google Chrome Browser में अपनी Browsing History को Delete करना सीखना चाहते हैं तो हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ें - How to Delete Browsing History in Google Chrome Permanently in Hindi ?
तो दोस्तों यदि आप भी किसी ऐसे Computer में Internet का इस्तेमाल करते हैं जो की आपके अलावा भी कोई दूसरा व्यक्ति भी इस्तेमाल करता है तो आपके लिए हमारे इस पोस्ट को पढना ज़रूरी है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Step By Step Mozilla Firefox Browser में Browsing History को Delete करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |
Mozilla Firefox Browser से संबंधित नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें -
1.) How to Enable/ Disable Popups in Mozilla Firefox Browser in Hindi ?
2.) How to Take Screenshot of Entire Webpage in Mozilla Firefox Browser ?
3.) How to Move/ Transfer Bookmarks From One Computer To Another in Mozilla Firefox Browser ?
4.) Top 10 Keyboard Shortcuts in Mozilla Firefox Browser That You Should Know !
First Method to Delete Browsing History in Mozilla Firefox Browser By Using Shortcut Keys
यदि आप अपने Mozilla Firefox Browser की Browsing History को Delete करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Mozilla Firefox Browser को खोलना होगा और फिर CTRL + SHIFT + DEL Keys को एक साथ दबाना होगा | अब आपके सामने एक Dialog Box खुलेगा जिसमे आप Time Range Select करके और Details के आगे बने Arrow पर Click करके आपको जिस Browsing Data को Clear करना है उसे Select करना होगा और फिर अंत में Clear Now Button पर Click करना होगा जिसके बाद आपकी Selected Browsing History Clear हो जाएगी |Shortcut to Delete Browsing History in Mozilla Firefox - CTRL + SHIFT + DEL
दोस्तों यदि आप चाहें तो नीचे दिए गए दूसरे Method को भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
Second Method For How to Delete Browsing History in Mozilla Firefox Browser (Step By Step)
Step 1. सबसे पहले अपने Computer या Laptop में Mozilla Firefox Browser खोलें और Right Hand Side में सबसे ऊपर बनी 3 Lines पर Click करें |
Step 2. अब आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा जिसमे आपको History पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद आपको Clear Recent History पर Click करना होगा |
आप चाहें तो CTRL + SHIFT + DEL Keys को एक साथ दबाकर भी इस Menu को खोल सकते हैं |
Step 4. अब आपके सामने एक नया Dialog Box खुल जाएगा |
a.) यहाँ पर सबसे पहले आपको Time Range to Clear में Everything को Select करना होगा |
b.) अब Details में Click करके जिस History को Delete करना है उसे Check करें और Clear Now Button पर Click करें |
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Mozilla Firefox Browser की Browsing History को Delete कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How to Delete Browsing History in Mozilla Firefox Browser.
How To Delete Mozilla Firefox Browsing History In Hindi ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here