How to Delete Facebook Account Permanently on Android Phones?

How to Delete Facebook Account Permanently on Android Phones

 आजकल फेसबुक एक ऐसी आप्लिकेशन हैं जिससे की हर एक व्यक्ति उसका इस्तेमाल करना चाहता है क्योंकि उसके कारण उसका समय व्यतीत होता है और नए नए दोस्त बन जाते है। लेकिन फेसबुक के मैं कुछ लोग ऐसे भी है जो लड़कियों की नाम की ID बनाकर गलत बातें करते हैं और उनकी फोटो को प्रोफाइल फोटो बनाकर उन लड़कियों को बदनाम करते है । फेसबुक में कुछ लड़के किसी और लड़के की नाम की ID बनाकर उसका नाम भी  करते है । इसलिए आपको फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए बंद करना पड़ता है। तो में आपको बताने जा रहा हूँ कि आप अपना फेसबुक अकाउंट कैसे करके हमेशा के लिए बांध कर सकते हैं ।

LINKS RELATED TO FACEBOOK :-

1. How to Use SBI Mingle on Facebook Step by Step

2. How to change Facebook page Url in hindi (set a custom Url in Hindi/Fan page)

3. How to change facebook password in browser online in hindi?

4. How to recover/reset facebook password online in hindi?

5. How to change facebook password in mobile facebook application in hindi?

STEPS TO DELETE FACEBOOK ACCOUNT PERMANENTELY:-

how to delete facebook account permanently
1. सबसे पहले आप अपना FACEBOOK खोलिए। 


how to delete facebook account permanently in mobile
2. अकाउंट खुलने के बाद आपको NEWS FEED वाले पेज में सबसे कोने में आपको तीन लाइन में क्लिक करना होगा ।
how to delete facebook id
3. उसमे क्लिक करते ही आपको  सबसे निचे जाकर ACCOUNT SETTING में जाना होगा। 
how to delete facebook account permanently from app

4. ACCOUNT SETTING का पेज खुलते आपको SECURITY  के अन्दर जाना होगा। 


how to delete facebook account on android
5. SECURITY के अन्दर आपको सबसे निचे आपको ACCOUNT लिखा हुआ  दिखाई देखा  देगा जिसमे की आगे से DEACTIVATE लिखा होगा उसमे आपको क्लिक करना होगा । 
how to delete facebook account forever

6. उसमे क्लिक करते ही आपसे पूछा जायेगा की ARE YOU SURE YOU WANT  TO DEACTIVATE YOUR ACCOUNT. जिसमे आपको REASON भी देना होगा। 


how to delete facebook account permanently immediately

7. Reason में आपको  "I DON'T FEEL SAFE  ON FACEBOOK MAIN CLICK KARNA HOGA"आपको उसके बाद आपको DEACTIVATE में क्लिक करना होगा । 


how to delete facebook account in hindi

8. DEACTIVATE में क्लिक करने के बाद आपको फेसबुक एक मैसेज शो करेंगे यदि आप 14 दिन तक फेसबुक अकाउंट नहीं खोलोगो को आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा उसके बाद आप LOGOUT में क्लिक करते ही आपको फेसबुक account  DELETE  हो जायेगा । 

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook पेज LIKE करना ना भूलें|
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here