How to delete iCloud account without using password ?

How to delete iCloud account without using password

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में iCloud के account को हमेशा के लिए delete करना बतायेंगे | ( How to delete iCloud account without using password )वो भी बिना password का इस्तेमाल किये | उससे पहले हम थोड़ी जानकारी आपको iCloud के बारे में देते है | कि iCloud क्या है और इसका कैसे इस्तेमाल किया जाता है | 

What is iCloud ?

iCloud apple से मुफ्त Cloud आधारित सेवा का एक Suite है | जो Apple User को Computer में digital Content को Store करने और Synchronize करने में मदद करता है | जैसे iOS , iPad , iPod touch जैसे iOS devices supported devices का समर्थन करता है | iCloud Apple की mobile message सेवा के successor (उत्तराधिकारी) के रूप में काम करता है | इसे Apple के iOS 5 के part के रूप में नुफ्त शामिल किया गया है | जो की October 2011 में उपलब्ध हो गया था | iCloud के द्वारा User को 5 GB iCloud Storage के साथ additional storage capacity के साथ उपलब्ध करता है | महीने की खरीद के आधार पर iCloud सभी कंप्यूटर और Email mailbox और messages , Calendar , Document , Photos , iTunes , Music और अधिक के iOS devices पर automatic synchronize करता है | Apple में एक iCloud Backup सेवा भी शामिल है | जो Automatic रूप से सभी iOS devices data को Cloud में वापस लाती है | आगे iOS devices में synchronize को बेहतर बनाने के लिए बिना किसी PC या Mac से USB Connect करने और synchronize के लिए iTunes का इस्तेमाल करने की आवश्यकता के साथ |  और यदि आप free में Apple में ID बनाना चाहते  है तो निचे दिए गए link में क्लिक करे :-


अब आगे हम आपको बताने वाले है कि किस तरह आप आसानी से iCloud account को delete कर सकते है |

Steps to delete iCloud account without using password :- 

Apple में iCloud के account को delete करने के लिए आपको यदि apple iCloud account का password पता है | तो आप आसानी से iCloud के account को delete कर सकते है | और यदि आपको iCloud के account का password नहीं पता है | तो निचे दिए गए Steps को जरुर follow करे |

iCloud का account delete करने के लिए आपको आपको iPhone को Reset करना होगा | उसके लिए निचे दी गयी विडियो को जरुर देखे | और उसके बाद के Steps हमने आपको विडियो के निचे बताये है |  

सबसे पहले आपको अपने iPhone को Reset करना होगा | उसके लिए आप निचे दी गयी विडियो को जरुर देखे :-


Reset करने के बाद आपको इन Steps को follow करना होगा | 
how to delete disabled icloud account without password

Step 1# Reset होने के बाद आपको SETTINGS में क्लिक करना होगा | 

how to delete icloud account from iphone

Step 2# SETTING के अन्दर जाके Scroll down करके आपको iCloud में क्लिक करना होगा | 

how to delete icloud account without knowing password

Step 3# iCloud के अन्दर आपको Sign Out में क्लिक करना है | 

how to delete icloud account without password after restore

Step 4# Sign Out में क्लिक करतेे ही आपके सामने एक message आएगा | जिसमे आपको Delete from my iPhone में क्लिक करना है |

इस तरह आप iCloud के account को delete कर सकते है |

उम्मीद करते है दोस्तों आपको समझ में आया होगा :- "How to delete iCloud account without using password" यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले दोस्तों | 
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here