How To Delete a Password Protected User Account Using Command Prompt in Hindi ?
How To Delete a Password Protected User Account Using Command Prompt ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको एक Password Protected User Account को Command Prompt(cmd) द्वारा Delete करना सिखाएँगे (How To Delete a Password Protected User Account Using Command Prompt). जैसे की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले वाले पोस्ट में हमने आपको Command Prompt द्वारा एक Password Protected User Account बनाना सिखाया था और यदि आपने अभी तक हमारा वाला पोस्ट नहीं पढ़ा है तो पहले हमारे उस वाले पोस्ट को पढ़ें और फिर इस वाले पोस्ट को ताकि आप Password Protected User Account बनाना और Delete करना दोनों ही सीख जाएँ | Password Protected User Account बनाना सीखने के लिए आप हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ सकते हैं - How To Create a New User Account Using CMD (Command Prompt Line) in Hindi ?
दोस्तों यदि आप Command Prompt Line का इस्तेमाल करके अपने Computer या Laptop में मौजूद Password Protected User Accounts को Delete करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | आज हम आपको Step By Step User Account Delete करना सिखाएँगे | तो चलिए दोस्तों आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम शुरू करते हैं |
Steps For How To Delete a Password Protected User Account Using Command Prompt -
Step 1. सबसे पहले अपने Computer/ Laptop में सबसे निचे Left Side में बने Start Button पर Click करें |
Step 2. अब Search Bar में cmd लिखकर सबसे ऊपर आए Result (cmd) पर Right Click करें |
Step 3. Right Click करने के बाद Run as Administrator पर Click करें और फिर Yes Button पर Click करें |
Step 4. अब आपके सामने Command Prompt खुल जाएगा जिसमे आपको निचे दी हुई Command Line को लिंखना होगा |
net Space user Space Demo Space /delete and Press Enter Key.
यहाँ पर Demo की जगह वह User Account Name डालें जिसे आप Delete करना चाहते हैं |
इस तरह से आप CMD (Command Prompt) का इस्तेमाल करके अपने Computer/ Laptop में मौजूद Password Protected User Account को Delete कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Delete a Password Protected User Account Using Command Prompt.
दोस्तों यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें |
यदि आप चाहें तो CMD(Command Prompt) से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं |
1.) How To Delete Undeletable Files or Folders From Computer Easily By Using CMD ?
2.) How to Find Service Tag and Serial Number of any Laptop/ PC using Command Prompt ?
3.) How to Delete Virus Using Command Prompt in Computer Using No Software ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here