How To Delete Undeletable Files or Folders From Computer Easily in Hindi Using CMD ?
How To Delete Undeletable Files or Folders From Computer ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसी Files और Folders को Delete करना सिखाएँगे जो की Delete नहीं होते हैं (How To Delete Undeletable Files or Folders From Computer). आज के समय में हर कोई Computer और Laptop का इस्तेमाल करता है और हमे कभी ना कभी तो अपने Computer में ऐसी कोई File या Folder तो मिलता ही है जो की आसानी से Delete नहीं होता है | दोस्तों यदि आपको भी कभी ऐसा ही कोई Folder या File दिखती है जिसे आप Delete नहीं कर पाते तो घबराने को कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाएँ है जिसको इस्तेमाल करके आप इस तरह की Undeletable Files और Folders को बड़ी ही आसानी से Delete कर सकते हैं |
Undeletable Files और Folders को Normally Right Click करके Delete कर पाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन CMD (Command Prompt) के द्वारा आप ऐसे किसी भी Folder को बड़ी ही आसानी से Delete कर सकते हैं | तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं की यह कैसे किया जाता है तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |
Steps For How To Delete Undeletable Files or Folders From Computer -
दोस्तों किसी भी Undeletable File या Folder को Command Prompt द्वारा Delete करने के लिए आपके पास अपनी उस File या Folder की Location का Path होना ज़रूरी है जिसे आप Delete करना चाहते हैं |
Step 1. सबसे पहले अपने Computer या Laptop में सबसे निचे Left Side में बने Start Button पर Click करें |
Step 2. उसके बाद Search Bar में cmd लिखें और सबसे ऊपर आए Result 'cmd' पर Right Click करके Run as administrator पर Click करें |
Step 3. अब आपके सामने Command Prompt खुल जाएगा और फिर इसे Minimize कर ले |
Step 4. इसके बाद अपने उस Folder या File पर Right Click करें जिसे आप Delete करना चाहते हैं और फिर Properties पर Click करें |
Step 5. Properties पर Click करने के बाद आपको अपनी उस File या Folder का Location Path दिख जाएगा और फिर आपको उसे Copy करना होगा |
Step 6. Location Path Copy करने के दोबारा से Command Prompt में आएँ और फिर cd Space /d Space Location Path को Paste करें और Enter Key Press करें |
Step 7. इसके बाद आपको del File/Folder Name लिख कर Enter Key को दबाना होगा जिसके बाद आपकी वह File या Folder Delete हो जाएगा |
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Computer या Laptop में मौजूद किसी भी Undeletable File या Folder को Delete कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How To Delete Undeletable Files or Folders From Computer.
दोस्तों यदि आप चाहें तो Command Prompt से संभंधित निचे दिए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How to Format Pendrive using Command Prompt Forcefully - Format Corrupted Pendrive.
2.) How to Delete Virus Using Command Prompt in Computer in Hindi ?
3.) How to Find Service Tag and Serial Number of any Laptop or PC using Command Prompt ?
4.) How to Make Pendrive Bootable using Command Prompt and Using Software Easily ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here