How to Delete/ Remove Whatsapp Contacts Permanently From Android Phone Easily in Hindi ?
How to Delete Whatsapp Contacts Permanently From Android Phone Easily ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की "How to Delete Whatsapp Contacts From Android Phone Easily". दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं की आजकल Whatsapp सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली Application है और ज़्यादातर लोगों का इसके बिना Time pass भी नहीं होता |
वैसे तो Whatsapp में Contacts को Delete करना उतना ही आसन है जितना की उन्हें Save करना होता है लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को यह काम करना नहीं आता है | दोस्तों यदि आप भी उन्ही लोगों में से एक हैं और आप भी Whatsapp में अपने किसी Contact को Delete करना सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारे द्वारा निचे दिए गए कुछ आसन से Steps को Follow करना होगा |
दोस्तों यदि आप Whatsapp में अपने द्वारा बनाए गए किसी Group को Delete करना सीखना चाहते हैं तो आप हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ सकते हैं - How to Delete/ Remove Whatsapp Group Permanently Easily in Hindi ?
Steps to How to Delete Whatsapp Contacts Permanently From Android Phone -
Step 1. सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन में Whatsapp की Application को Open करें |
Step 2. आप जिस भी Contact को Delete करना चाहते हैं उसे Select करें और सबसे ऊपर Right Side में बने 3 बिंदु पर Click करें |
Step 3. 3 बिंदु पर Click करने के बाद View Contact पर Click करें |
Step 4. इसके बाद आपको दोबारा से सबसे ऊपर Right Side में बने 3 बिंदु पर Click करना होगा |
Step 5. अब आपको View in address book पर Click करना होगा |
Step 6. अब आप अपने Contacts में पहुँच जाएँगे जहाँ आपको अपने उस Selected Contact को Delete करने के लिए More पर Click करना होगा |
Step 7. More पर Click करने के बाद Delete Contact पर Click करें |
Step 8. इसके बाद लास्ट में OK Button पर Click करें | अब आप देखेंगे की आपका वह Contact Whatsapp से Delete हो गया होगा |
इस तरह से आप Whatsapp में मौजूद किसी भी Contact को बड़ी ही आसानी से Delete कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How to Delete Whatsapp Contacts Permanently From Android Phone.
Whatsapp से संबंधित नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें -
1.) How to use 2 Whatsapp in one Android Phone without Root ?
2.) Howto install two Whatsapp Account in one Android Phone using Parallel Space ?
3.) Howto Update/ Change Status in New Whatsapp Version on Android ?
4.) Howto Protect Whatsapp from Hacking with two step verification in Hindi ?
5.) Howto Change Number on Whatsapp without Losing Contacts, Old Chat, Group &Setting Easily ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here