How to Disable JavaScript in Google Chrome on Android Phone in Hindi ? | Protect Your Privacy Easily.
How to Disable JavaScript in Google Chrome on Android Phone ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की - How to Disable JavaScript in Google Chrome on Android Phone. Basically JavaScript Enabled होने से दोस्तों आपकी Privacy खतरे में पड़ सकती है क्योंकि इससे आपके Browser को आपकी कुछ Information मिल जाती है जैसे की आपकी Location, आपके Computer, Laptop या Mobile Phone के Software & Hardware Details, Connection Details, आदि | आपकी इस Information को फिर वह Browser चाहे तो किसी Website के साथ बिना आपकी इजाज़त के Share कर सकता है |
Bydefault Google Chrome, Mozilla Firefox, Opera, Safari, UC Browser, Internet Explorer, आदि Browsers में JavaScript Enabled होती है | दोस्तों बहुत सी Websites ऐसी होती हैं जो JavaScript पर Depend होती है और इसी की मदद से अच्छे से चल पाती है लेकिन कहीं - कहीं पर इसका गलत इस्तेमाल भी किया जाता है |
यदि आप भी अपनी Privacy को बचाना चाहते हैं और अपने Android Phone के Google Chrome Browser में JavaScript को Disable करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें | आज के इस पोस्ट में हम आपको Step By Step समझाएँगे की आपको करना क्या है |
अगर आप अपने PC में Google Chrome Browser में JavaScript को Disable करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ें - How to Disable JavaScript in Google Chrome Browser Easily in Hindi ?
और अगर Mozilla Firefox Browser में JavaScript को Disable करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ें - How to Disable JavaScript in Mozilla Firefox Browser in Hindi ?
Steps For How to Disable JavaScript in Google Chrome on Android Phone -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Android Phone में Google Chrome Browser को खोलना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको सबसे ऊपर Right Hand Side में बने 3 Dots पर Click करना होगा |
Step 3. 3 Dots पर Click करने के बाद आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा जिसमे आपको Settings पर Click करना होगा |
Step 4. Settings पर Click करने के बाद आपको Site Settings पर Click करना होगा |
Step 5. अब आप देखेंगे की Site Settings में JavaScript Allowed है आपको फिर उसमे Click करना होगा |
Step 6. इसके बाद आपको JavaScript को Disable करने के लिए उसके आगे बने Button पर Click करना होगा |
तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने Android Phone के Google Chrome Browser में JavaScript को Disable कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How to Disable JavaScript in Google Chrome on Android Phone.
How to Disable JavaScript in Google Chrome /Android / Mozilla and Protect your Privacy Easily
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here