How to Lock / UnLock Aadhaar Biometric Data Online | कैसे करें अपने आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक

कैसे करें अपने आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक ?

जैसे-जैसे आधार कार्ड का दिन-प्रतिदिन उपयोग बढ़ता जा रहा है, ऐसे में कई लोग हैं जो आधार में जुड़ी हुई सूचनाओं के दुरुपयोग की संभावना के बारे में भयभीत हैं।हाल ही में, ऐसी खबरें आई हैं कि कई लाख भारतीयों की आधार संख्या और व्यक्तिगत जानकारी सरकारी पोर्टलों से लीक हुई है। हालांकि, Unique Identification Authority of India (यूआईडीएआई) ने आरटीआई के जवाब में कहा था कि आधार कार्ड धारकों के बॉयोमीट्रिक आंकड़े अब तक " लीक नहीं हुए हैं और वे किसी भी साइबर अटैक का शिकार नहीं हुए हैं।"
अब सरकार ने आगे आधार से सम्बंधित जानकारियों को गोपनीय रखने तथा उसके गलत इस्तेमाल से बचाने के लिए

यूआईडीएआई (UIDAI) बॉयोमीट्रिक जानकारी को लॉक करने और किसी भी दुरुपयोग को रोकने के लिए एक तरीका निकाला है। अब आप अपने biometric जानकारी को लॉक कर सकते हैं |

बायोमेट्रिक जानकारी क्या है ?

आधार कार्ड बनवाते समय biometric जानकारी देनी पड़ती है | बॉयोमीट्रिक जानकारी आईरिस (आँखों की पुतलियाँ), उंगलियों के निशान और चेहरे का फोटो दर्शाती है| ये सब जानकारियाँ आधार कार्ड में सेव रहती हैं| इसके अलावा, यह अन्य जानकारियाँ जैसे नाम, पता, जन्म तिथि / आयु, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को स्टोर करता है।

अपने आधार कार्ड का बायोमेट्रिक कैसे लॉक करते हैं ?

अपने बायोमेट्रिक डाटा को लॉक करके कोइ भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रख सकता है |
बॉयोमीट्रिक लॉक होने के बाद, आधार धारक प्रमाणीकरण के लिए अपनी बॉयोमीट्रिक्स (फिंगरप्रिंट्स / आईरिस) का उपयोग नहीं कर पाएंगे और न तो कोई अन्य, इस प्रकार संभावित दुरुपयोग को रोका जा सकेगा। बायोमेट्रिक डाटा को लॉक करने की प्रक्रिया को सरल रखा गया है और एक बार लॉक होने बाद, यह अस्थायी रूप से केवल दस मिनट के लिए अनलॉक होगा। उसके बाद फिर से बंद हो जाता है|

आईये अब step-by-step बायोमेट्रिक डाटा को लॉक/अनलॉक करने का तरीका जान लेते हैं|

Step 1: सबसे पहले आधार की official वेबसाइट ( https://resident.uidai.gov.in/biometric-lock ) को open करें |
Step 2: अब यहाँ पर अपना आधार नंबर, सुरक्षा कोड / कैप्चा दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक कर दें |
Step 3: ओटीपी प्राप्त करें, उसे दर्ज करें और अपना आधार लॉक करें |

इसे अनलॉक करने के लिए ऊपर दिए हुए स्टेप्स को दोहराएँ|

NOTE: इस सेवा का लाभ उठाने के €लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आवश्यक है । अगर आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ पंजीकृत नहीं है, तो उसके लिए निकटतम आधार केंद्र/CSC केंद्र पर जाना होगा।

बायोमेट्रिक्स लॉक करने के बाद अगर यूआईडी का उपयोग किसी बायोमैट्रिक (फ़िंगरप्रिंट / आईरिस) का उपयोग करके किसी भी प्रमाणीकरण सेवाओं को करने के लिए किया जाता है, तो एक विशिष्ट error कोड '330' दिखेगा और “बॉयोमीट्रिक्स लॉक हो गया है” मेसेज डिस्प्ले होगा। इसतरह बायोमेट्रिक लॉक करने के बाद आप अपनी confidential जानकारी को लीक होने से बचा पाएँगे|

उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - अपने आधार कार्ड को कैसे करते हैं ? 

दोस्तों यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
2 comments :

2 comments :

  1. Sir Mera aadhar card lock ho gaya he mujhe adhar ko unlock karvana he kya poroses he unlock karne ki

    ReplyDelete
  2. Bhai myra aadhar cod unlocked nhai ho rha hai

    ReplyDelete

You Can Write Your Problem Here