How to move emails directly to a folder in outlook automatically in Hindi ?
How to move emails directly to a folder in outlook automatically ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Outlook में Emails को एक Folder में Move करना सिखाएँगे (How to move emails directly to a folder in outlook automatically) | दोस्तों इससे होगा ये की यदि आपके पास किसी Specific Email Id से कोई Email आता है तो वो Inbox ना जाकर सीधे आपके उस Folder जाएगा जो आप Create करेंगे |
लेकिन दोस्तों यह सब करने से पहले आपको अपने Gmail Account को Outlook के साथ Configure करना होगा जिसके बाद आप अपने Gmail Account के सारे Emails को Outlook में देख पाएँगे और उसी के बाद अपनी Emails को एक Folder में Move कर पाएँगे |
दोस्तों यदि आप Gmail Account को Outlook में Configure करना नहीं जानते हैं तो हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ें - How to Add/ Configure Gmail Account in Outlook All Versions in Hindi (Step By Step) ?
Outlook में अपने Gmail Account को Configure करने के बाद आपको नीचे दिए हुए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा जिसके बाद भविष्य में यदि उस Specific Email Id से आपको कोई Email आता है तो वो आपके Inbox में नहीं बल्कि आपके द्वारा बनाए गए उस Folder में जाएगा |
Steps For How to move emails directly to a folder in outlook automatically -
Step 1. सबसे पहले अपने Computer या Laptop में Outlook को खोलें और Rules पर Click करें |
Step 2. Rules पर Click करने के बाद Manage Rules & Alerts... पर Click करें |
Step 3. अब आपको New Rule पर Click करना होगा |
Step 4. अब Move messages from someone to a folder को Select करें और People or public group में Click करें |
Step 5. अब उस Email Id को डालें जिसके Messages को आप नए Folder में डालना चाहते हैं और फिर OK Button पर Click करें |
Step 6. अब आपको Specified पर Click करना होगा |
Step 7. अब उस Folder को चुने जिसमे आप उस Email id के Messages को डालना चाहते हैं और फिर OK Button पर Click करें |
Step 8. अब आपको Next Button पर Click करना होगा |
Step 9. अब अपने हिसाब से Conditions को Select करें और Next Button पर Click करें |
Step 10. इसके बाद अपने हिसाब से Actions को Select करें और Next Button पर Click करें |
Step 11. अब अपने हिसाब से Exceptions को Select करें और Next Button पर Click करें |
Step 12. अब अपने इस Rule का कोई नाम लिखें और Finish Button पर Click करें |
Step 13. इसके बाद पहले Apply में Click करें और फिर OK Button पर Click करें |
Outlook के सभी Versions में ऊपर दिए गए Steps लगभग -लगभग Same ही रहेंगे |
तो दोस्तों इस तरह से आप Outlook में अपनी Emails को Automatically एक Specified Folder में Move कर सकते हैं |
तो दोस्तों इस तरह से आप Outlook में अपनी Emails को Automatically एक Specified Folder में Move कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How to move emails directly to a folder in outlook automatically
नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें -
1.) How to Move Google Photos To Google Drive Easily in Hindi ? | Step By Step Explained
2.) How to Move Emails From Promotions, Social to Primary in Gmail Easily in Hindi ?
3.) How to Move / Transfer Bookmarks From One Computer To Another in Mozilla Firefox Browser in Hindi ?
4.) How to Move / Transfer Bookmarks From One Computer to Another in Google Chrome Browser in Hindi ?
5.) रैंसमवेयर के बाद अब दुनिया के 250 मिलियन कंप्यूटर पर 'फायरबॉल मैलवेयर' का हमला, जानिए इससे कैसे बचें !
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here