How to Move Emails to a Folder in Gmail Automatically in Hindi ?

How to Move E-Mails to a Folder in Gmail Automatically ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Gmail में आने वाले Messages को एक अलग Folder में Automatically Move करना सिखाएँगे (How to Move E-Mails to a Folder in Gmail Automatically) |

दोस्तों यदि आपके पास रोज़ाना बहुत सी emails आती हैं और उन emails में से कुछ emails आपके लिए बहुत important हैं जिन्हें आप अपने inbox में से अलग करना चाहते हैं तो आप उन important emails को बड़ी ही आसानी से अलग कर सकते हैं | जिसके लिए आपको बस हमारे द्वारा बताए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना है और उसके बाद आपके वो important emails आपके द्वारा चुने गए Folder में Automatically Move हो जाएँगे और आपको अपनी उन important emails को फिर inbox में ढूँढना नहीं पड़ेगा |

दोस्तों हम जो तरीका आपको बताएँगे उसमे होगा ये की आपके द्वारा Select किए गए एक Specific email id से आने वाले emails सीधे आपके द्वारा बनाए गए नए Label / Folder में आएँगे | वो Directly आपके inbox में नहीं आएँगे | 

तो दोस्तों यदि आप भी अपनी किसी email को किसी दूसरे folder में Automatically move करना सीखना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

इसे भी ज़रूर पढ़ें - How to Trace email sender IP address and location in Hindi ?

Steps for How to Move E-Mails to a Folder in Gmail Automatically -

Steps 1. सबसे पहले अपने Gmail Account में Login करके अपना inbox खोलें और Left Side में More पर Click करें |

how to move gmail emails to a folder

Step 2. इसके बाद Create new label पर Click करें |

how to move emails to a folder in gmail automatically

Step 3. अब Label में अपने हिसाब से कोई भी नाम लिखें और Create Button पर Click करें |

how to move mail from inbox to folder in gmail automatically

Step 4. इसके बाद email Search Bar में बने Down Arrow पर Click करें |

how to move email messages to folder in gmail account

Step 5. अब आपको जिस email id के messages को अलग करना है उस email id को From के नीचे बने खाली Box में डालें और To नीचे बने खाली Box में अपनी Gmail id डालें और फिर Create Filter with this Search पर Click करें |

how to move multiple emails to a folder in gmail

Step 6. Skip the inbox को Check करें और Choose Label में Click करके अपना Label Select करें |
फिर Also apply filter to matching conversations को Check करके Create Filter पर Click करें |

how to move all emails to a folder in gmail

अब From में डाली गई email id से आने वाले messages / emails Automatically आपके द्वारा बनाए गए नए Label / Folder में आएँगे ना की आपके inbox में |

उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How to Move emails to a Folder in Gmail Automatically 

दोस्तों नीचे दिए गए पोस्टो को भी ज़रूर पढ़ें - 

How To Manage Labels In Gmail | Optimizing Email Using Lables In Gmail

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here