How to Move Google Photos To Google Drive Easily in Hindi ? | Step By Step Explained

How to Move Google Photos To Google Drive Easily in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Photos को Google Drive में Move करना सिखाएँगे (How to Move Google Photos To Google Drive Easily in Hindi) | 
जिससे होगा ये की आप अपनी उन सारी Google Photos को किसी भी दूसरी Device में देख पाएँगे फिर चाहे वो कोई Laptop हो या कोई Computer क्योंकि Google Photos में Save होने वाली Photos को आप केवल Google Photos App में देख सकते हैं |

दोस्तों यदि आप अपनी किसी ज़रूरी फोटो को सालों साल तक Save रखना चाहते हैं तो Google Drive से अच्छा और कोई Option आपको नहीं मिलेगा क्योंकि इसमें जो Data Save होता है वो Google के Server पर Save होता है जिससे आपके उस Data के Lost या Corrupt होने के Chances नहीं होते |

मान लीजिए की यदि आप अपनी किसी ज़रूरी फोटो या Data को Pendrive, CD या किसी भी अन्य Storage Device में Save करते हैं तो उस Data के Corrupt, Lost होने के Chances बहुत ज़्यादा होते हैं लेकिन यदि कभी Google के Server पर  कभी आग या कुछ भी ऐसा गलत भी हो जाता है तो जो Google का Server है वह बहुत ही कम समय में आपके उस ज़रूरी Data को  अपने दूसरे Server में Transfer कर देता हैं | दोस्तों Google का एक Server नहीं होता बल्कि उसके बहुत सारे Servers होते हैं जिसमे 0 Time का Migration होता है |

What is Google Photos (गूगल फोटोस क्या है) ?

यह Google का एक Product है जिसकी मदद से आप अपनी सारी Photos को Manage कर सकते हैं | आप अपने PC, Tablet या Smartphone से Photos का Backup Cloud Storage में ले सकते हैं और फिर वो आपकी सब Devices की Photos को Sync कर देता है जिससे सारे Devices पर सारी Photos Manage की जा सकती हैं | 

What is Google Drive (गूगल ड्राइव क्या हैं) ?

जैसे आप के Computer में Drive होती है (C: , D: , E:.. ) जिसमे आप लोग अपना डाटा (Image, Audio, Video etc) को Save करते है वैसे ही Google आपको 15 GB का Space फ्री में देता है जिसमे आप अपना डाटा Save कर सकते हैं 
तथा अपने दोस्तों के साथ Share भी कर सकते हैं और आप उस Drive को कहीं से भी और कैसे भी Access कर सकते हैं इसके लिए बस आपके पास internet connection होना चाहिए |

Benefits of Google Drive (गूगल ड्राइव के फायदे) -

1.) Google Drive का इस्तेमाल करके आप बहुत बड़ी साइज़ की फाइल्स Share कर सकते हैं |
2.) Google Drive के डाटा को आप कही से भी Access कर सकते हैं |
3.) Google Drive को आप Google Drive Application से भी Access कर सकते हैं |
4.) Google Drive में Search Algorithm है जो आपका Search आसान कर देती है
5.) Google Drive में आप अपने Documents and Media Files Share भी कर सकते हैं
6.) Google Drive बिलकुल फ्री है |

Steps for How to Move Google Photos To Google Drive Easily in Hindi ?

Step 1. सबसे पहले अपने Android Phone में Google Photos App को खोलें |

how to move google photos to google drive

Step 2. इसके बाद सबसे ऊपर Left Hand Side में बनी Three Lines पर Click करें |

how to move google photos to google drive in android phone

Step 3. अब आपके सामने एक Menu List खुलेगी जिसमे आपको Settings पर Click करना होगा |

move google photos to google drive

Step 4. अब आपको Google Drive के आगे बने Button पर Click करके Google Drive Setting को On करना होगा |

backup google photos to google drive

इसके बाद आपकी Google Photos आपके Google Drive में भी चली जाएँगी |
यदि आप उन Photos को Google Drive में देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें |

Step 1. सबसे पहले अपने Android Phone में Google Drive Application को खोलें |

how to move google photos to google drive in android phone

Step 2. अब आपको सबसे ऊपर Left Hand Side में बनी Three Lines पर Click करना होगा |

how to move google photos to google drive

 Step 3. अब आपके सामने एक Menu List खुलेगी जिसमे आपको Google Photos में Click करना होगा |

how to move all my photos to google drive

अब आप अपनी उन सारी Google Photos को अपने Google Drive में देख सकते हैं |

तो दोस्तों इस तरह से आप Google Photos की सारी Images को Google Drive में Move कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How to Move Google Photos To Google Drive. 

नीचे दिए गए पोस्टों भी ज़रूर पढ़ें - 

1.) What is Cloud Storage and How to use Cloud Storage in Hindi? | डाटा स्टोर करने का सबसे अच्छा माध्यम |

2.) How to Secure / Protect Google Drive Data / Files From Hackers in Hindi ?

3.) How to Password Protect Files and Folders in Google Drive ?

4.) How to Move Emails From Promotions, Social to Primary in Gmail Easily in Hindi ?

5.) रैंसमवेयर के बाद अब दुनिया के 250 मिलियन कंप्यूटर पर 'फायरबॉल मैलवेयर' का हमला, जानिए इससे कैसे बचें !

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here