How to Recover / Restore Deleted Emails in Gmail Account Easily in Hindi ?
How to Recover / Restore Deleted Emails in Gmail Account ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम यह बताएँगे की "How to Recover / Restore Deleted Emails in Gmail Account". दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं की Gmail सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला Email Account है जिसके द्वारा हम Free में किसी भी व्यक्ति को कभी भी और कहीं से भी कोई Document, Photo, Message आदि भेज सकते हैं |
दोस्तों यदि आप Gmail का इस्तेमाल करते हैं और कभी गलती से आपके द्वारा या किसी और व्यक्ति के द्वारा आपकी कोई Important Email Delete हो जाती है तो आपको घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बताएँगे की कैसे आप अपनी Delete हुई Emails को वापस ला सकते हैं | वैसे तो दोस्तों Gmail Account में जब भी कोई Email Delete होती है तो वह सीधे Trash में जाती है और Trash हमे अपने Gmail Account में Left Hand Side में बने Menu में दिख जाता है लेकिन कभी-कभी किसी Gmail Account हमे Menu में यदि Trash नाम का Label दिखाई नहीं देता है तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow कर सकते हैं और फिर Trash से अपनी Delete हुई Emails को आसानी से वापस अपने Inbox में ला सकते हैं |
Gmail से संबंधित नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें -
Gmail से संबंधित नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें -
1.) How to Move Emails to a Folder in Gmail Automatically in Hindi ?
2.) How to Move Emails From Promotions, Social to Primary in Gmail ?
3.) How to Trace Email Sender IP Address and Location in Hindi ?
4.) How to Add/ Configure Gmail Email Account in Outlook in all Versions (Step by Step) in Hindi ?
Steps For How to Recover / Restore Deleted Emails in Gmail Account From Trash -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Gmail Account से Right Side में सबसे ऊपर बने Setting Icon पर Click करना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको Settings पर Click करना होगा |
Step 3. अब आपके सामने एक नया Page खुल जाएगा जिसमे आपको Labels पर Click करना होगा |
Step 4. Labels पर Click करने के बाद आपको Trash के आगे लिखे Show पर Click करना होगा |
जिसके बाद Trash आपके Gmail Account के Menu में Show होने लग जाएगा |
Step 5. अब आपको Trash में जाकर उन Emails को Select करना होगा जिन्हें आप वापस Inbox में लाना चाहते हैं और फिर Move to के Icon पर Click करें |
Step 6. Move To के Icon पर Click करने के बाद आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा जिसमे आपको Inbox पर Click करना होगा |
तो दोस्तों इस तरह से आप अपनी Selected Emails को Trash से Inbox में वापस ला सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How to Recover / Restore Deleted Emails in Gmail Account.
दोस्तों यदि Trash से भी आपकी Emails Permanently Delete हो जाती है और आप उसे Recover करना सीखना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को पढ़ें - How to Recover/ Retrieve Permanently Deleted Emails From Trash in Gmail ?
How to Recover/Restore Deleted Email from Gmail Easily - Get Back Deleted Emails
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here