How to Send Image With Link in Gmail ? | Send Clickable Image in Gmail
How to Send Image With Link in Gmail ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की - "How to Send Image With Link in Gmail". वैसे तो दोस्तों आप सभी Gmail का इस्तेमाल तो करते ही होंगे और आपके दिमाग में भी कभी ना कभी तो यह प्रश्न आया ही होगा की Gmail में हम अपनी किसी Photo को as a Web Link कैसे भेजते हैं | आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे | यदि आपकी कोई Website या Blog है तो आपके लिए हमारे इस पोस्ट को पढना और ज़रूरी हो जाता है क्योंकि हमारे इस पोस्ट को पढने के बाद आप अपनी Website या Blog के Link को किसी Photo के साथ बड़ी ही आसानी से भेज पाएँगे |
दोस्तों यदि आप Gmail द्वारा किसी व्यक्ति कोई एक ऐसी Photo भेजना चाहते हैं जिस पर Click करते ही वह व्यक्ति आपकी उस Website या Blog पर पहुँच जाए जिसमे आप उसे पहुँचाना चाहते थे तो यह आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं | Gmail में Photo को as a Web Link भेजने के लिए आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढना होगा और हमारे द्वारा नीचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा | तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं की यह कैसे किया जाता है तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |
दोस्तों यदि आप चाहें तो Gmail से संबंधित नीचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
दोस्तों यदि आप चाहें तो Gmail से संबंधित नीचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Steps For How to Send Image With Link in Gmail - Send Clickable Image in Gmail
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Gmail Account में जाना होगा और Left Hand Side में बने Compose Button पर Click करना होगा |
Step 2. Compose पर Click करने के बाद आपके सामने New Message खुल जाएगा जिसमे आपको Insert Photo के Icon पर Click करना होगा |
Step 3. अपने Email में Photo को Insert करने के लिए आपको 4 Option मिलेंगे | इनमें से आप किसी भी Option का इस्तेमाल कर सकते हैं |
- Photos - इस Option द्वारा आप अपनी Photos में से किसी भी Photo को Insert कर सकते हैं |
- Albums - इस Option द्वारा आप अपनी Albums में मौजूद किसी भी Photo को Insert कर सकते हैं |
- Upload - इस Option द्वारा आप अपने Computer या Laptop में मौजूद किसी Photo को Insert कर सकते हैं |
- Web Address (URL) - इस Option द्वारा आप Internet से किसी भी Photo को Insert कर सकते हैं |
Step 4. Photo Insert हो जाने के बाद उस Photo को Select करें और Link Button पर Click करें |
Photo को Select करने के लिए आपको Mouse द्वारा अपनी उस फोटो को Left या Right में Move करना होगा |
Step 5. अब आपको Website Address में उस URL को डालना है जिसको आप Link बनाना चाहते हैं और फिर OK Button पर Click करना है |
Step 6. अब आप अपनी उस Photo पर Click करेंगे तो आपको अपना डाला हुआ Link भी दिख जाएगा |
तो दोस्तों इस तरह से आप Gmail Email में किसी भी Photo को as a Link कहीं भी भेज सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How to Send Image With Link in Gmail.
How to Make Clickable Image Link in Gmail (Increase Traffic + Youtube Video Views ) Email Marketing
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here