How to Transfer HP Gas Connection Online / Offline ? | Know The Whole Procedure
How to Transfer HP Gas Connection Online / Offline ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको HP Gas Connection को Online / Offline Transfer करने का पूरा Procedure बताएँगे ( How to Transfer HP Gas Connection Online / Offline ) |
दोस्तों यदि आप अपने HP Gas Connection को अपने शहर के भीतर, शहर के बहार या किसी दूसरे व्यक्ति को Transfer करना चाहते हैं तो आपके लिए इस पोस्ट को पढना बहुत ज़रूरी हैं क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको HP Gas Connection को Transfer करने का पूरा Procedure बताएँगे | तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं तो फिर इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How to Apply for Bharat Gas New Connection Online ?
HP Gas Connection Transfer Procedure
यदि आप अपने शहर में, अपने शहर से बहार या किसी दूसरे व्यक्ति को अपना HP Gas Connection Transfer करना चाहते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से Transfer कर सकते हैं | HP Gas Connection को आप दो तरीकों द्वारा Transfer कर सकते हैं जिसमे से पहला तरीका है ऑनलाइन और दूसरा तरीका है ऑफलाइन |
HP Gas Connection Online Transfer Procedure
HP Connection को Online Transfer करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा -
For Existing Member Who Are Registered in HP Gas Official Website
Step 1. HP Gas के Existing Consumers को HP Gas Official Website में Login करना होगा |
Step 2. उसके बाद HP Gas Connection को Online Transfer करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म को भरना होगा |
Step 3. फॉर्म को पूरा भरने के बाद ऑनलाइन Submit करना होगा |
For Non Member Who Are Not Registered in HP Gas Official Website
Step 1. सबसे पहले Consumer को HP Gas Official Website पर Register करना होगा |
Step 2. HP Gas की Official Website पर Register होने के बाद वह शिकायत दर्ज कर सकता है, कनेक्शन को ट्रान्सफर करने के लिए अनुरोध कर सकता है और पूछताछ भी कर सकता है |
HP Gas Connection Offline Transfer Procedure
Consumer चाहे तो सीधे HP Gas Distributor के पास जा सकता है या फिर अपने Distributor को फोन कर करके Transfer से सम्भंदित जानकारी को ले सकता है और उस Distributor का यह कर्तव्य बनता है कि वह उस उपभोक्ता को बताए कि Gas Connection को Transfer करने के लिए क्या-क्या करना है |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How to Book Bharat Gas Cylinder Online / Offline ?
How to Transfer HP Gas Connection within the City
यदि आप अपने निवास स्थान को शहर के भीतर ही एक अलग स्थान पर Transfer कर रहे हैं जिसमें पहले से Active LPG Connection है, तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें -
Step 1.) सबसे पहले अपने Consumer Number और Subscription Number (SV) के साथ अपने Distributor से संपर्क करें और Transfer Form भरें |
Step 2.) अपने Consumer Number और Transfer Form को Distributor के पास जमा करें और उन्हें सूचित करें कि आप अपना निवास स्थान बदल रहें हैं और इसलिए अपने पते और KYC को Update करना चाहते हैं |
Step 3.) इसके बाद Distributor आपको एक Electronic Consumer Transfer Advice (e-CTA) देगा जो की 3 महीनों के लिए Valid होगी |
Step 4.) अब जब आप अपने निवास स्थान को बदल लेंगे तो e-CTA को नए HP Gas Distributor के पास ले जाएँ और वो फिर आपके SV को Update कर देगा |
इस बात का ध्यान रखें की यदि आप अपने शहर के भीतर ही HP Gas Connection को Transfer कर रहें हैं तो आप उसी LPG Cylinder और Pressure Regulator का इस्तेमाल कर सकते हैं |
If your current distributor can still service the location of your new address, you can just have them update your address details in their KYC documents and continue filling the same cylinder at the same location.
How to Transfer HP Gas Connection to a New City
यदि आप अपने निवास स्थान को शहर से बहार किसी अलग स्थान पर Transfer कर रहें तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें -
Step 1.) अपने HP Gas distributor के पास SV, DGCC Booklet, खाली LPG Cylinder, Pressure Regulator को लेकर जाएँ और Transfer Form भरें |
Step 2.) इन सभी चीज़ों को Distributor के पास Submit करें, जो आपको एक Termination Voucher (TV) देगा जो की एक वर्ष के लिए Valid होगा |
Step 3.) जब आप नए शहर में Shift हो जाते हैं तो TV और DGCC Booklet को नए Distributor के पास ले जाएँ और उसे जमा करें |
Step 4.) इसके बाद Distributor एक नया SV जारी करेगा और आपके Consumer Number को Update करेगा |
Step 5.) रजिस्ट्रेशन होने के बाद जैसे ही आप पैसे जमा करते हैं तो Distributor आपको एक नया LPG Cylinder और Pressure Regulator देता है |
How to Transfer HP Gas LPG Connection Between One Person to Another Person
सरकार ने LPG Customers को अपने LPG कनेक्शनों को निम्नलिखित मामलों में Transfer करने की अनुमति दी है -
Transfer of Gas Connection to a Family Member
Family Members के बीच LPG Transfer करने का मतलब है Father, Mother, Son, Daughter, Brother or Sister आदि के बीच में LPG Transfer करना | Transfer के समय Transferor और Transferee को HP Gas Distributor के पास ID Proof और Address Proof के साथ-साथ एक Declaration Form को भरकर (जिसमे की दोनों के हस्ताक्षर हों) जमा करना होता है |
Transfer of Gas Connection Outside the Family
अपनी Family से बहार किसी दूसरे व्यक्ति को LPG Connection Transfer करने के लिए Transferor और Transferee को HP Gas Distributor के पास ID Proof और Address Proof के साथ-साथ एक Declaration Form को भरकर (जिसमे की दोनों के हस्ताक्षर हों) जमा करना होता है |
तो दोस्तों इस तरह से आप Online या Offline अपने HP Gas Connection को Transfer कर सकते हैं |
दोस्तों उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How to Transfer HP Gas Connection Online / Offline.
नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें -
नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें -
1.) How to Download Lost Aadhar Card / Duplicate Aadhar Card Online Without Any Details in Hindi ?
2.) How to Track Your PAN Card Status Online at NSDL ?
3.) How to Apply for Marriage Certificate in India Online / Offline ?
4.) केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा 30 जून से अनिवार्य होगा आधार कार्ड |
5.) How to make PAN Card Online in India using Aadhar Card Step By Step (ekyc)
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here