How to transfer photos from iPhone to laptop easily ?
How to transfer photos from iPhone to laptop
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में iphone से Laptop में photo को transfer करना बतायेंगे | ( How to transfer photos from iPhone to laptop )
आजकल के समय में हर कोई मोबाइल का उपयोग करता है | कोई कोई लोग एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते है और कोई कोई iPhone का इस्तेमाल करते है | एंड्राइड को इस्तेमाल करना बहुत सरल होता है | एंड्राइड फ़ोन में हम आसानी से कुछ भी चीज़ डाउनलोड कर सकते है | या फिर अपने दोस्त से Game , Music , video , images आदि आसानी से ले सकते है | एंड्राइड फ़ोन में वैसे तो हम Bluetooth , Share it , Xender आदि application के द्वारा application ले सकते है |
मगर iPhone में Games , Music , Video , Images आदि चीज़े किसी अन्य मोबाइल से नहीं ले सकते है | क्युकी सिर्फ iPhone से iPhone में ही data transfer कर सकते है | बिना किसी Third party की एप्लीकेशन को इस्तेमाल करे | आप अपने एंड्राइड फ़ोन से किसी भी data को transfer नहीं कर सकते | इसलिए iPhone को इस्तेमाल करना थोडा कठिन है |
यदि आप iPhone से photo ,data या अन्य चीजों को laptop में transfer करना चाहते है तो निचे दिए गए Steps को follow करे |
Steps to transfer photos from iPhone to laptop :-
iPhone से laptop में data transfer करने के लिए आपको अपने laptop में एक software को Install करना होगा जिसकी मदद से आप आसानी से laptop में iPhone की फोटो या अन्य चीजों को भेज सकते है | ( How to transfer photos from iPhone to laptop )
Click Here To Download :- Phone paw
LINKS RELATED TO IPHONE TIPS AND TRICKS :-
iOS software Phone paw iOS ट्रांसफर मदद करने के लिए आता है | यह HP, Acer , Asus , MSI , Samsung , Lenovo , Toshiba और Dell जैसे iPhone से लेकर लैपटॉप तक photo को transfer करने का एक आसान, तेज़ और अधिक कुशल तरीका प्रदान करता है। यह Software आपके iPhone से लैपटॉप तक पूरे फोटो एलबम Export कर सकता है। इसके अलावा आप Video , Songs ,T.V show , Books , Playlist , Message भी Transfer कर सकते हैं। यह iPhone 7/7 + , iPhone SE , iPhone 6 S + / 6 S , iPhone 6+ / 6, iPhone 5 S/ 5 C / 5, iPhone 4S / 4 , iPhone 4S / 4 ,iPhone 3 GS और iPad और iPod के सभी Model को support करता है। ( How to transfer photos from iPhone to laptop )
Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने laptop में Phone paw software को Install करके | iPhone को अपने Laptop से connect करना होगा |
Step 2 :- उसके बाद आपको image का preview देखना होगा | Preview देखने के लिए आपको Image पर right click करना होगा |
Step 3 :- उन फ़ोटो का select करें जिन्हें आप अपने लैपटॉप पर transfer करना चाहते हैं | और "Export"> "Export to pc" पर क्लिक करें और आपके द्वारा चुने जाने वाले फोटो को आपके लैपटॉप / डेस्कटॉप पर Automatic रूप से Transfer कर दिया जाएगा।
Step 4 :- फोटो को देखने के लिए आपको अपने Laptop के C:/ > Program Files (x86) > Phone paw > Phone paw iOS transfer > iPhone photos पर क्लिक करना होगा |
इस तरह आप iPhone से laptop में photos को transfer कर सकते है |
उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- ( How to transfer photos from iPhone to laptop )
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here