How to unfriend any friend on Facebook application in android mobile ?

How to unfriend any friends on Facebook Application ?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में Facebook के friend को Facebook application के द्वारा Unfriend करना बतायेंगे |( How to unfriend any friends on Facebook Application )

हमने इससे पहले कि पोस्ट को आपको बताया था कि किस तरह आप Facebook friend को unfriend कर सकते है Browser में | यदि आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ी है तो निचे दिए गए Link में क्लिक जरुर करे |


Unfriend any friend on Facebook application :-

आजकल के समय में हर कोई फेसबुक का इस्तेमाल करते है | जैसा की आप सभी को पता होगा कि Facebook में Social networking site है | जिका उपयोग हम अपने दोस्तों के साथ बातचीत , photos , videos आदि भेजने के लिए करते है | Facebook के द्वारा हम अपने Online business को बढवा दे सकते है | Facebook का अत्यधिक इस्तेमाल करने के हमारे बहुत सारे दोस्त बन जाते है | या फिर Facebook में कई लोग ऐसे है | जिनकी Friend limit अधिक होने के कारण वो और अधिक Friend नहीं बना सकते है | और फेसबुक की Friend list में कई लोग ऐसे होते है | जिन्हें हम जानते है फिर भी हम उनकी friend request को accept कर लेते है | 

और यदि आप अपने Facebook account को temporary बंद करना चाहते है | तो इस link में जरुर क्लिक करे 
:-

यदि आप चाहे तो अपनी मर्ज़ी से किसी भी Facebook friend को unfriend कर सकते है | वैसे तो हम आपको बता चुके है कि browser में आप कैसे Facebook friend को Unfriend कर सकते है | मगर इस पोस्ट में हम आपको Facebook application के द्वारा बतायेंगे कि आप Facebook application से friend को कैसे unfriend कर सकते है | ( How to unfriend any friends on Facebook Application )

कभी कभी ऐसा होता है कि हम किसी अन्य मोबाइल में Facebook का इस्तेमाल करने के लिए अपना password बदल देते है | और अगली बार Facebook का उपयोग करने पर हम password भूल जाते है | और हम अपना password recover नहीं कर पाते है | यदि आप किसी के साथ भी ऐसी समस्या होती है , या आ जाती है | तो हमारे द्वारा निचे दिए गए Link में क्लिक कर पोस्ट को पढ़े | जिससे पढ़ कर आप आसानी से Facebook के password को recover करने का तरीका जान जायेंगे | 


इसके लिए आपको निचे दिए गए Steps को follow करना होगा | 

Steps to unfriend any friend on Facebook application 

Step 1:- सबसे पहले आपको Facebook application में Login होना होगा | 


Step 2:- Login होने के बाद आपको तीन Line में क्लिक करना होगा | 


Step 3:- अगले पेज को आपने Scroll down करके FRIENDS option में क्लिक करना होगा | 


Step 4:- Friends list खुलते ही आपको जिस Friend को Unfriend करना है | उसके आगे Friend में क्लिक कर दीजिये | 


Step 5:- Friend में क्लिक करके एक Popup खुलेगा | आपको उसमे Unfriend में क्लिक कर देना है | 

इस तरह आप Facebook application का इस्तेमाल करके किसी भी Friend को Unfriend कर सकते है | 

उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- How to unfriend any friend on facebook application .

Facebook से सम्बंधित जानकारी के लिए निचे दिए गए Link में क्लिक करे :-






दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले | 
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here