आज से SBI काटेगा आपकी जेब, ATM से लेकर सारी सर्विसेज हुईं महंगी | Latest News of SBI Bank

1 जून से SBI बैंक ने बदल दिए कई नियम, जानिए वरना पछताना पड़ेगा |

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपके लिए SBI Bank से सम्भंदित एक ताज़ा खबर लाएँ हैं जिसको पढ़कर आपको बहुत बड़ा झटका लगेगा | यदि आपका भी SBI Bank में Account है तो इस खबर को ज़रूर पढ़ें और अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ इसे शेयर करें |

Now State Bank Of India Will Charge Extra Fees On Transaction And Debit Card

आज जो हम खबर आपके लिए लाएँ हैं वो यह है की 1 जून यानी आज से देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI एक बार फिर अपनी सेवाओं पर लगने वाले शुल्क में बदलाव करने जा रहा है | आज से Bank की कुछ सेवाएं महंगी होने जा रही हैं जिसमे यदि आप SBI Bank जाकर कटे-फटे नोट बदलवाते हैं या एक सीमा से अधिक बार पैसे निकालते हैं तो SBI आपसे उसके बदले चार्ज वसूलेगा | यहाँ तक कि Saving Bank Deposit Account के ग्राहकों को पैसे निकालने, नए Card issue करवाने जैसी सुविधाओं के लिए भी चार्ज देना होगा |

जानिए किस पर कितना लगेगा सर्विस चार्ज -

1.) आज से यदि कोई व्यक्ति बैंक में 20 से ज्यादा या 5000 रुपये से ज्यादा के कटे फटे नोट बदलवाता है तो उसे हर नोट पर दो रुपये एवं सर्विस टैक्स देना होगा |

2.) इसी तरह से अगर नोटों की कीमत 5000 रूपए से ज़्यादा है तो 2 रूपए प्रति नोट और पाँच रूपए प्रति 1000 रूपए (सर्विस टैक्स सहित) जो भी शुल्क ज़्यादा आएगा वह चुकाना होगा |

3.) यदि कोई व्यक्ति 4 बार से ज्यादा एसबीआई की शाखा से Cash Withdraw करता हैं तो उसको हर Transaction पर 50 रुपए का सर्विस चार्ज और सर्विस टैक्स देना होगा |

4.) आज से बैंक सिर्फ Rupay Debit Card ही मुफ्त में जारी करेगा. बाकी सभी कार्ड जारी करने पर बैंक ने सर्विस चार्ज लेने का ऐलान कर दिया है |

5.) यदि आज से कोई बचत खाताधारक 10 पेज (लीफ) वाली चेक बुक लेता है तो 30 रुपये देने होंगे। 25 पेज वाली के लिए 75 रुपये और 50 पेज वाली चेक बुक के लिए 150 रुपये शुल्क देना होगा। इसमें सर्विस टैक्स अलग लगेगा |

6.) यदि कोई व्यक्ति एसबीआई के एटीएम  से 4 बार से ज्यादा Withdrawal Transaction करता हैं तो उसको हर एक Transaction पर 10 रुपये सर्विस चार्ज और साथ ही सर्विस टैक्स अलग से देना होगा |

7.) आज से एसबीआई बैंक का मास्टर एवं वीजा कार्ड लेने पर शुल्क देना होगा |

8.) आज से Internet Banking, Mobile Banking, UPI और USSD तरीके से IMPS (Immediate Payment System) Fund Transfer करने पर भी लगने वाले शुल्कों में बदलाव किया गया है |

9.) एक लाख तक के ट्रान्सफर पर पाँच रुपये, एक लाख से दो लाख पर 15 रुपये और दो लाख से पाँच लाख तक की रकम ट्रान्सफर करने पर 25 रुपये शुल्क अदा करना पड़ेगा जिसमे सर्विस टैक्स जुड़ा नहीं होगा |

तो दोस्तों यह थी भारतीय स्टेट बैंक से सम्भंदित एक नई खबर | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे Like और Share करना ना भूलें |

नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें - 

1.) केंद्र सरकार ने दिया आदेश पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना हुआ ज़रूरी, जाने क्यों ?

2.) नहीं बनाया है आधार कार्ड तो जाने क्या-क्या हो सकते हैं आपको नुक्सान (30 जून तक आधार बनाना हुआ ज़रूरी) |

3.) How to Download Lost Aadhar Card / Duplicate Aadhar Card Online Without Any Details in Hindi ?

4.) जल्द ही आपका बैंक अकाउंट हो सकता है ब्लाक! - जाने क्यों ?

5.) आख़िरकार नोकिया का 3310 भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन !

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here