SBI ने दी सफार्इ - ATM से पैसे निकालने पर अब नहीं लगेगा कोई अतिरिक्त चार्ज ! जानिए क्या है नए नियम ?
Clarification of SBI Bank Regarding Sbi Bank Buddy App ATM Charges : Must Read This News
नमस्कार दोस्तों आज फिर से हम आपके लिए State Bank of India से जुडी एक और ताज़ा खबर लेकर आएँ हैं | यदि आपने हमारे इससे पहले वाले पोस्ट को पढ़ा होगा तो आप जानते होंगे की SBI ने 1 June से अपनी कई Services के ऊपर लगने वाले Charge को बड़ा दिया है | दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं की State Bank of India के कौन-कौन से Service Charge Rate बड़े हैं तो हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ें - 1 जून से SBI बैंक ने बदल दिए कई नियम, जानिए वरना पछताना पड़ेगा | Latest News of SBI Bank
तो दोस्तों आप हमारे इस पोस्ट को पढ़कर जान ही गए होंगे की State Bank of India ने अपने ATM Service Charges में भी बदलाव किया था और आज हम जो खबर आपको बताने जा रहें हैं वो भी इसी से जुडी हैं | तो दोस्तों यदि आप इस खबर को जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |
What Are The New Service Charges of SBI Bank : State Bank of India Latest News in Hindi
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी मोबाइल ऐप SBI Bank Buddy के यूजर्स समेत कुछ और Bank और ATM संबंधी Withdrawals पर लगने वाले सर्विस चार्ज में बदलाव किया हैं जोकि 1 जून से लागू हो चुके थे लेकिन SBI ने दोबारा से इनमें कुछ बदलाव किए है जो की आप नीचे पढ़ सकते हैं |
Bank और ATM से किए गए Withdrawal पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क पर देश के सबसे बड़े बैंक State Bank of India ने सफाई दी है की उसके ग्राहकों को Mobile App SBI Bank Buddy के ज़रिए ATM से Withdrawal करने पर 25 रूपए का भुगतान करना होगा |
हालाँकि देश में यह सम्भावना जताई जा रही थी की State Bank of India ने 1 June से ही ATM और Bank के Counter से किए गए Withdrawals पर अतिरिक्त शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है और इन्ही अटकलों के बीच State Bank of India ने यह साफ़ कर दिया है की Bank और ATM से किये गए हर Withdrawal पर उसके ग्राहकों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा |
हालाँकि ATM Withdrawal पर Bank के पहले वाले नियम वैसे ही लागू रहेंगे जैसे पहले थे और State Bank of India ने यह भी साफ़ कर दिया है की SBI Bank Buddy App के इस्तेमाल से ATM से पैसे निकालने पर हर Withdrawal पर 25 रूपए का भुगतान करना पड़ेगा |
दरअसल SBI Bank Buddy App असल में ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा है जो की बैंक के Mobile Wallet के इस्तेमाल के ज़रिए ATM से पैसे निकालने की सुविधा प्रदान करती है |
जैसा की आप जानते ही होंगे की मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था की State Bank of India द्वारा सभी ATM Withdrawal पर 25 रूपए का चार्ज वसूला जा सकता है लेकिन असल में ऐसा कुछ सामने नहीं आया है |
सभी सामान्य Saving Bank Accounts में 8 फ्री ATM Transactions मिलेंगे, जिनमे SBI ATM में 5 Transaction और अन्य किसी भी ATM में 3 Transactions दिए जाते रहेंगे | दोस्तों यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की ये जो 8 Transactions हैं वो सिर्फ Metro Cities के लिए है | Non Metro Cities में 10 फ्री Transactions मिलती हैं |
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारे द्वारा बताई गई यह खबर बहुत पसंद आई होगी |
अब आप समझ ही गए होंगे - What Are The New Service Charges of SBI Bank
नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें -
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारे द्वारा बताई गई यह खबर बहुत पसंद आई होगी |
अब आप समझ ही गए होंगे - What Are The New Service Charges of SBI Bank
नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें -
1.) Ransomware के बाद एंड्राइड यूज़र्स पर Judy मैलवेयर का बड़ा ख़तरा , जानिए इससे कैसे बचें |
2.) केंद्र सरकार ने दिया आदेश पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना हुआ ज़रूरी, जाने क्यों ?
3.) How to Download Lost Aadhar Card / Duplicate Aadhar Card Online Without Any Details in Hindi ?
4.) नहीं बनाया है आधार कार्ड तो जाने क्या-क्या हो सकते हैं आपको नुक्सान (30 जून तक आधार बनाना हुआ ज़रूरी) |
5.) जल्द ही आपका बैंक अकाउंट हो सकता है ब्लाक! - जाने क्यों ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here