Top 10 Keyboard Shortcuts in Mozilla Firefox Browser That You Should Know !

Top 10 Keyboard Shortcuts in Mozilla Firefox Browser !

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Mozilla Firefox Browser में इस्तेमाल होने वाले 10 ऐसी Shortcut Keys के बारे में बताएँगे जिसको पढने के बाद आप अपने Mozilla Firefox Browser में बड़ी ही आसानी से अपने Keyboard द्वारा बहुत सारे कार्य कर पाएँगे | 

जैसा की दोस्तों आप सभी जानते हैं की पूरी दुनिया में Mozilla Firefox Browser कितना लोकप्रिय है और इसे ना जाने कितने लोग इस्तेमाल करते हैं | अब ऐसे में यदि कोई व्यक्ति Mozilla Firefox में किसी Task Perform करता है तो उसे उस Task को करने में कितना समय लगता है | 

उदाहरण के लिए मान लीजिए की यदि आपको अपने Mozilla Firefox में अपनी History को देखना है तो इसके लिए आपको पहले अपनी Mozilla Firefox की Setting में जाना होता है और वहाँ से फिर History में Click करके History को देखना पड़ता है लेकिन आज जो हम आपको Keyboard Shortcuts बताने जा रहे हैं उसको पढने के बाद आप ऐसे कई Tasks को बड़ी ही आसानी से कर पाएँगे | 

तो दोस्तों यदि आप भी अपना समय बचाना चाहते हैं और अपने Tasks को कम से कम समय में और अच्छी तरह से करना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

इसे भी ज़रूर पढ़ें - Most Useful Keyboard Shortcuts For Blogger Post Editor

Below is a Listing of Our Top 10 Favorite Firefox Keyboard Shortcuts. Learning These Shortcuts will Greatly improve your Overall experience with Mozilla Firefox Browser.

Most Useful Mozilla Firefox Browser Keyboard Shortcuts - Perform Your Common Firefox Tasks Quickly

1.) CTRL + T - इस Keyboard Shortcut से आपके Mozilla Firefox Browser में एक नया Tab खुल जाएगा |

2.) CTRL + SHIFT + T - यह Keyboard Shortcut आपके द्वारा ग़लती से Close हुए Tab को वापिस खोल देगा |

3.) CTRL + SHIFT + H - इस Keyboard Shortcut को इस्तेमाल करके आप अपने Mozilla Firefox Browser की History को देख सकते हैं |

4.) CTRL + SHIFT + DEL - इस Keyboard Shortcut को इस्तेमाल करने से आपकी Recent History Delete हो जाएगी |

5.) CTRL + W या CTRL+ F4 - इस Keyboard Shortcut को इस्तेमाल करने से आपके द्वारा Use किया जाने वाला Current Tab Close हो जाएगा |

6.) CTRL + SHIFT + W या ALT + F4 - इस Keyboard Shortcut को इस्तेमाल करने से आपका Mozilla Firefox Browser एक दम से बंद हो जाएगा |

7.) CTRL + Tab या CTRL + SHIFT + Tab - इस Keyboard Shortcut से आप खुले हुए Tabs में इधर-उधर Move कर सकते हैं |

8.) CTRL + (+ Plus) - इस Keyboard Shortcut से आपके Mozilla Firefox Browser की Screen में Zoom In होगा | 

9.) CTRL + (- Minus) - इस Keyboard Shortcut से आपके Mozilla Firefox Browser की Screen में Zoom Out होगा |

10.) Ctrl + 0 - इस Keyboard Shortcut को इस्तेमाल करने से आपके Mozilla Firefox Browser की Screen Default Size में आ जाएगी |

तो दोस्तों यह थे कुछ ऐसे "Most Useful Mozilla Firefox Browser Keyboard Shortcut Keys" जिन्हें आपको भी अपने Mozilla Firefox Browser में इस्तेमाल करना चाहिए |

दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा - Top 10 Keyboard Shortcuts in Mozilla Firefox Browser

नीचे दिए गए पोस्टो को भी ज़रूर पढ़ें - 

1.) Why Keyboard Keys are not Arranged in Alphabetical Order ?

2.) Top 10 Keyboard Shortcuts Keys That You Should Know ?

3.) How to Change Keyboard and Keyboard Language in Android Phone ?

4.) Top Unique Ways to Use OTG On Android Phone !

5.) How to Allow / Disallow Popups in Mozilla Firefox Browser ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here