How to change mobile number on Whatsapp without losing any chats, messages and group ?

How to change mobile number on Whatsapp without losing any chats, messages and group ?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में Whatsapp Account का mobile number बदलना बतायेंगे |( How to change mobile number on Whatsapp without losing any Data )

जैसा कि हम सब को पता है कि Whatsapp Account बिना फ़ोन number के नहीं चलाया जा सकता है |Whatsapp चलाने के लिए number का होना अतिआवश्यक है | कभी कभी ऐसा होता है कि हम हमारे मोबाइल का number बदल देते है या फिर कोई नया number इस्तेमाल करते है | जिससे की हमारे सामने एक नयी समस्या आती है कि हमे पुराने number का Whatsapp account delete करना पड़ता है और नए number से Whatsapp account बनाना पड़ता है | 

ऐसा करने से हमारे Whatsapp की Chat delete हो जाती है और हम Whatsapp दोस्तों से दुबारा बात नहीं कर पाते है | मगर आज हम आपको इस पोस्ट के द्वारा यह बतायेंगे कि number बदलने के बाद भी आपकी Whatsapp Chat और Group आदि चीज़े Whatsapp से delete नहीं हो पाएंगी | 

जैसा की दोस्तों आपको पता ही है कि Whatsapp एक बहुत ही Popular messenger एप्लीकेशन है | अब तो यह मोबाइल के साथ साथ कंप्यूटर यानी की Desktop version पर भी मिल रहा है | Whatsapp का इस्तेमाल हर कोई Android user के साथ अन्य मोबाइल में  कर भी सकते है |जैसे की Window फ़ोन आदि | 

अब आगे हम आपको वो तरीका बतायेंगे जिससे आप Change number on Whatsapp मतलब की Whatsapp का number बदलने के बाद भी आपके मेसेज और Chat वापस आ जायेंगे | 

निचे दिए गए Steps को Follow करके आप अपने Whatsapp account का number बदल सकते है | बिना किसी समस्या के जैसे की Chat का delete हो जाना , Group का delete हो जाना आदि | निचे दिए गए Steps को ध्यानपूर्वक पढ़े :-

Steps for  How to change mobile number on Whatsapp without losing any chats, messages and group :-

Step 1:- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Whatsapp खोलना होगा | 


how to change a mobile number on whatsapp
                                                             
Step 2:- Whatsapp खुलते ही Top में Right hand side में तीन बिंदु में क्लिक करना होगा | 

   how to change mobile number on whatsapp
Step 3:- तीन बिंदु में क्लिक करने बाद आपको Settings में क्लिक करना होगा | 

    mobile number change in whatsapp

Step 4:- Settings में क्लिक करने बाद अगले पेज में आपको Account में क्लिक करना होगा | 
  whatsapp mobile number change

Step 5:- अगले पेज में आपको Change number में क्लिक करना होगा | 
     without losing contact change whatsapp number

Step 6:- Change number में क्लिक करने के बाद आपको Top में Right hand side में NEXT में क्लिक करना है | 
     change mobile number without losing chats

Step 7:- अगले पेज में आपको सबसे पहले Old number लिखना होगा और उसके निचे आपको New number लिख के Top में Right hand side में Done में क्लिक कर देना है | 
         Whatsapp verification code

Step 8:- अगले पेज में आपको 6 Digit का code लिखना होगा , वो code आपके New number में आया होगा | 
    change mobile number in whatsapp

Step 9:- Code verify कराते ही आपको एक message दिखाई देगा जिसमे लिखा होगा की आपका Whatsapp number बदल दिया गया है | 

इस तरह आप आसानी से Whatsapp का number बदल सकते है मतलब ( Change number on Whatsapp) |

जरुरी बात :-  पुराने number से नए number में Whatsapp account बदलने के बाद आपके सारे Chat और Group वापस आ जाते है |

उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :-How to change mobile number on Whatsapp without losing any chats, messages and group 

दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो "LIKE" और "SHARE" जरुर करे | और यदि आपको इन्टरनेट या कंप्यूटर सम्बंधित Tips and tricks सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो कमेंटबॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है | 

LINKS RELATED TO WHATSAPP:-

निचे दिए link में क्लिक करके आपके whatsapp से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है :-

निचे दी गयी Video को अवश्य देखे :-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here