How To Block Friends From Sending Game Requests On Facebook in Hindi ?

How To Block Friends From Sending Game Requests On Facebook in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की "How To Block Friends From Sending Game Requests On Facebook".  दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं की Facebook आज कितना प्रसिद्ध हो चूका है, जिस पर हम सभी अपना बहुत ज्यादा समय बिताते हैं और इसकी लोकप्रियता हम सब से छुपी हुई नहीं है | Facebook पर हम अपने दोस्तों से बातें करते हुए रोज़ाना बहुत सारा समय बिताते हैं और यह हमे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से हमेशा जोड़े रखता है |

दोस्तों आपने यह देखा होगा की जब भी हम Facebook चला रहे होते हैं तो हमें किसी न किसी से Candy Crush, 8 Ball Pool, आदि Games की Game Requests आती रहती हैं जो की हमें बिलकुल भी पसंद नहीं होते और हम इससे छुटकारा पाना चाहते हैं | अब ऐसे में दोस्तों यदि आपको भी अपने किसी दोस्त द्वारा बहुत अधिक Game Requests आती है तो आप आप अपने उस दोस्त को आपको Game Request भेजने से Block कर सकते हैं | यहाँ पर दोस्तों ध्यान रहे कि आप उस दोस्त को पूरी तरह से Block नहीं करते बल्कि आप उसको केवल अपने आपको Facebook पर Game Requests भेजने से Block करते हैं |

दोस्तों यदि आप किसी एक Particular Game की Game Request को Block करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Block Certain/ Unwanted Game Requests On Facebook in Hindi ?

तो दोस्तों यदि आप भी किसी को अपने आपको Game Request भेजने से Block करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें और हमारे द्वारा निचे दिए गए कुछ आसन से Steps को Follow करें | हमारे इस पोस्ट को पढने के बाद आप बड़ी ही आसानी से Facebook पर किसी भी दोस्त को Game Request भेजने से रोक सकते हैं | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Facebook पर किसी भी दोस्त को Game Request भेजने से रोकना सिखाते हैं |

Steps For How To Block Someone From Sending You Game Requests on Facebook -

Step 1. सबसे पहले अपने Facebook Account में Login करके सबसे ऊपर Right Side में बने Downward Arrow पर Click करें |

way to block game requests on facebook

Step 2. Downward Arrow पर Click करने के बाद Settings पर Click करें, आप यह पर Click करके भी Directly Settings पर जा सकते हैं - Click Here

how to block game requests on facebook permanently

Step 3. Settings में जाने के बाद आपको Left Side में बने Blocking Tab में Click करना होगा |


how to block game requests on facebook from one person

Step 4. इसके बाद आपको Page को Scroll करके निचे आने पर Block App Invites नाम का Option दिखेगा |


how to block game requests from facebook friends

Step 5. अब आपको Block App Invites में Block Invites From के आगे बने खाली Box में अपने उस दोस्त का नाम लिखना होगा जिसे आप Game Request भेजने से Block करना चाहते हैं | 

how to block all game requests on facebook

इसमें अपने दोस्त का नाम लिखने के बाद आपको आपका वह दोस्त कभी भी कोई भी Game Request नहीं भेज पाएगा | 

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की - How To Block Friends From Sending Game Requests On Facebook.

दोस्तों यदि आप चाहें तो Facebook से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) How To Use/ Open Two Facebook, Gmail Accounts in One Browser (Google Chrome) ?

2.) How To Use/ Open Two Facebook, Gmail Accounts in One Browser (Mozilla Firefox) ?

3.) How To Create Shortcut of Any Website Like Facebook/ Google/ Youtube/ Etc on Desktop Easily ?

4.) How to Delete/ Clear Facebook Search History on Android Phone Using Facebook App ?

How To Stop Unwanted Facebook Notifications On Phone and PC (Facebook Notifications Off)

1 comment :

1 comment :

  1. sir kisi ko messanger में Block kaise करें Facebook में नहीं

    ReplyDelete

You Can Write Your Problem Here