How to change gmail profile image in Hindi ?

How to Change Gmail Profile Image ?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में Gmail Account की Profile Image को बदलना सिखायेंगे | लेकिन इससे पहले हम आपको Gmail के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते है | 

What is Gmail ?

जीमेल एक संग्रहालय है जिसमे की हम Personal Documents की Soft Copy रख सकते है और समय आने पर आप अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन होकर अपने दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी को इस्तेमाल कर सकते है ।आजकल जीमेल अकाउंट हर एक का होता है और यह होना भी जरुरी है खासकर के एंड्राइड यूजर के लिए यदि उसका जीमेल में अकाउंट नहीं तो वो प्लेस्टोर का इस्तेमाल नहीं कर सकता है और जैसे की आपको YOU TUBE , PLAY STORE , BACKUP OR GOOGLE SERVICE  सब प्रोडक्ट आपको जीमेल अकाउंट से लिंक होते है,इसलिए आपकोप जीमेल का अकाउंट बनाना पड़ता है । 

जीमेल अकाउंट में आप अपनी  खुद की फोटो को जीमेल प्रोफाइल फोटो बना सकते है । इससे फयादा ये है की आपका  दोस्त आपका जीमेल अकाउंट आपकी फोटो देख के तुरंत पहचान लेगा ।

अब आगे हम आपको steps में बताने वाले है कि आप किस तरह Gmail की Profile Image को बदल सकते है |

STEP TO CHANGE GMAIL PROFILE IMAGE :-


How to change gmail profile images

Step 1. सबसे पहले आपको अपना जीमेल अकाउंट खोलना होगा । 

gmail profile image change


Step 2. अकाउंट में लॉगिन करते ही आपको कोने में एक सर्किल में आपको फोटो में क्लिक करना होगा।

change gmail profile image

Step 3. उसमे क्लिक करते ही आपको वह चीज़ बड़ी नज़र आएगी और आपको उसमे फोटो में क्लिक करना होगा ।

update gmail profile image

Step 4. उसमे क्लिक करते ही आपको अगले पेज में फोटो की लोकेशन सेलेक्ट करनी होगी।  या तो आप अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप में से अपलोड कर सकते है ।

Steps to changegmail profile image

Step 5. फोटो दिखतें ही आपको उससे एडिट करने के लिए ऑप्शन दिखाई देंगे एडिट करने के बाद आपको SET AS PROFILE PHOTO में क्लिक कर देना है ।

इस तरह आप अपने जीमेल अकाउंट की फोटो बदल सकते है ।

उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- How to change gmail profile image

दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले | 

दोस्तों निचे हमे कुछ और पोस्ट के लिंक दिए है यदि आप चाहे तो उन लिंक्स पर क्लिक कर के उन पोस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है ।  

1. How to remove google/gmail account from android phone ?

2. How to delete 10000 emails in gmail at Once easily ?

3. How to Recover / Restore Deleted Emails in Gmail Account Easily in Hindi ?

4. How to delete permanently your google gmail account online easily?

5. How to edit Email-id in Gmail online ?

6. How to Protect Gmail Account From Hacking?

7. How to change gmail password and why?
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here