How To Change User Account Type in Windows 10 Easily in Hindi ?
How To Change User Account Type in Windows 10 Easily in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Windows 10 में User Account Type Change करना सिखाएँगे मतलब Standard User को Administrator बनाना सिखाएँगे (How To Change User Account Type in Windows 10) | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की इससे पहले वाले पोस्ट में हमने आपको Windows 10 में Microsoft Administrator Account को हटाना सिखाया था और उसमे हमने आपको यह भी बताया था की Windows 10 से Microsoft Administrator Account को Remove करने के लिए आपको दो User Create करने होते हैं और दोनों को Administrator बनाना होता है |हमारी उस पोस्ट में हमसे बहुत से लोगों ने यह प्रश्न पुछा की Windows 10 में एक नया Local User कैसे Create करते है और उस नए User को Administrator कैसे बनाते हैं | आप लोगों के इसी प्रश्न का जवाब देने के लिए आज हम आपके लिए इस पोस्ट को लाएँ हैं जिसमे हम Standard User को Administrator User बनाना सिखाएँगे | Standard User को Administrator User Type में बदलने के लिए आपको बस हमारे द्वारा निचे दिए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से किसी भी User Account के Type को Standard से Administrator में बदल पाएँगे |
Windows 10 में नए User को Create करना सीखने के लिए आप हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ सकते हैं - How To Create/ Make a New Local User Account in Windows 10 Easily in Hindi ?
और यदि आप Windows 10 में Microsoft Administrator Account को Remove करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Remove Microsoft Administrator Account From Windows 10 Easily in Hindi ?
Steps For How To Change User Account Type in Windows 10 -
Step 1. सबसे पहले आपको Search Box में Con लिखकर ऊपर आए Control Panel में Click करना होगा |
Step 2. Control Panel में जाने के बाद आपको User Accounts पर Click करना होगा |
Step 3. User Accounts में Click करने के बाद Change Account Type पर Click करना होगा |
Step 4. अब अपने उस User पर Click करें जिसे आप Standard से Administrator User में बदलना चाहते हैं |
उदहारण के लिए हमने यहाँ पर Demo User Account का इस्तेमाल किया है |
Step 5. अब इसके बाद अपने उस User Account के Type को Change करने के लिए Change The Account Type पर Click करें |
Step 6. अब यहाँ पर अपने उस User Account को Administrator बनाने के लिए आपको Administrator के आगे बने Radio Button पर Click करना होगा |
Step 7. Administrator के आगे बने Radio Button को Check करने के बाद Change Account Type Button पर Click करें |
तो दोस्तों इस तरह से आप Windows 10 में किसी भी User Account के Type को Standard से Administrator में बदल सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Change User Account Type in Windows 10.
अगर आप चाहें तो Windows से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here