How to change your Apple ID password ?

How to change your Apple ID password

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में Apple phone में Apple ID बदलना बतायेंगे | 

आपकी Apple ID का account के इस्तेमाल से आप Apple Services Like App Store , Apple Music , iCloud , i Message , Face time and more आदि services का लाभ उठा सकते है | 

यदि आपके अपनी Apple ID का password बदलना कहते है तो निचे दिए गए Steps को follow करे | 

Steps for How to change your Apple ID password :-

Step 1. सबसे पहले आपको Apple ID account पेज में Sign in होना होगा | 

Step 2.Security section के अन्दर आपको Change password में क्लिक करना होगा | 

Step 3. उसके बाद आपको अपना पुराना password लिखन होगा , और फिर नया password और फिर उसी password को Confirm कराना होगा | 

apple id password change method

Step 4. फिर आपको Change Password में क्लिक करना है | 

इस तरह आप नयी Apple ID password बना सकते है | जिससे की आप Apple features और services का फयादा उठा सकते है | 

और यदि आपने iPhone , iPad और iPod touch में password बदलना कहते है तो निचे दिए गए Steps को follow करे | 

Step 1:- सबसे पहले आपको Settings के अन्दर <your name>Password and Security में क्लिक करना होगा |

Step 2. फिर आपको Change Password option में क्लिक करना होगा | 

change apple id password

Step 3. फिर आपको अपना पुराना password लिखना होगा | उसके बाद आपको नया password लिख के उसके दुबारा से Confirm कराना होगा | 

Step 4. Password लिखने के बाद आपको Change Password option में क्लिक करना होगा | 

इस तरह आप नयी Apple ID password बना सकते है | जिससे की आप Apple features और services का फयादा उठा सकते है | 

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको इस पोस्ट में कुछ कमी लगती है तो आप हमें कमेंट में अपनी राय दे सकते है | 

और यदि और यह पोस्ट पसंद आया तो " LIKE " और " SHARE "  जरुर करे | 
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here