How To Create/ Make a New Local User Account in Windows 10 Easily in Hindi ?
How To Create a New Local User Account in Windows 10 in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Windows 10 में एक नए Local User Create करना सिखाएँगे ( How To Create/ Make a New Local User Account in Windows 10 ) | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की इससे पहले वाले पोस्ट में हमने आपको Windows 10 में Microsoft Administrator Account को हटाना सिखाया था और उसमे हमने आपको यह भी बताया था की Windows 10 से Microsoft Administrator Account को Remove करने के लिए आपको दो User Create करने होते हैं और दोनों को Administrator बनाना होता है और हमारी उस पोस्ट में हमसे बहुत से लोगों ने यह प्रश्न पुछा की Windows 10 में एक नया Local User कैसे Create करते है | आप लोगों के इसी प्रश्न का जवाब देने के लिए आज हम आपके लिए इस पोस्ट को लाएँ हैं |तो दोस्तों यदि आप में से भी किसी व्यक्ति को Windows 10 में एक नया Local User Create करना नहीं आता है, तो आपके लिए इस पोस्ट को पढना बहुत ज़रूरी है | आज के इस पोस्ट में हम आपको Step By Step Windows 10 में एक नए Local User Account को Create करना सिखाएँगे लेकिन इससे पहले दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे इस वाले को पढ़ सकते हैं जिसमे हमने Microsoft Administrator Account को Remove करना सिखाया था - How To Remove Microsoft Administrator Account From Windows 10 Easily in Hindi ?
दोस्तों Windows 10 में एक नए Local User को Create करने के लिए आपको हमारे द्वारा निचे दिए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से Windows में एक नया Local User Account Create कर पाएँगे | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Windows 10 PC/ Laptop में एक नए Local User Account को Create करना सिखाते हैं |
Steps For How To Create/ Make a New Local User Account in Windows 10 -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Desktop में सबसे निचे Right Side में बने Message Icon पर Click करना होगा |Step 2. अब आपके सामने एक Menu खुलेगा जिसमे आपको All Settings पर Click करना होगा |
Step 3. All Settings पर Click करने के बाद आपको Accounts पर Click करना होगा |
Step 4. इसके बाद आपको Left Side में Family & Other People पर Click करना होगा |
Step 5. Family & Other People पर Click करने के बाद आपको Add Someone else to This PC पर Click करना होगा |
Step 6. इसके बाद आपको I don't have this person's sign-in information पर Click करना होगा |
Step 7. अब इसके बाद आपको Add a user without a Microsoft Account पर Click करना होगा |
Step 8. अब आप जो नए Local User Account का नाम रखना चाहते हैं उसे सबसे ऊपर लिखें और Next Button पर Click करें |
आप चाहें तो इस नए Local User Account को Password Protected बनाने के लिए नाम के बाद Password भी डाल सकते हैं |
तो दोस्तों इस तरह से आप बस कुछ ही मिनटों में Windows 10 में एक नया Local User Account Create कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे की - How To Create/ Make a New Local User Account in Windows 10.
यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
यदि आप चाहें तो Windows से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Remove/ Uninstall All Built in Apps in Windows 10 Easily in Hindi ?
2.) How To Delete/ Remove Xbox App in Windows 10 Easily in Hindi ?
3.) How To Delete/ Remove Windows.old Folder in Windows 10 in Hindi ?
4.) How To Delete User Account in Windows XP/ 7/ 8/ 10 Easily in Hindi ?
5.) How To Create a New User Account Using CMD (Command Prompt Line) in Hindi ?
6.) How To Delete a Password Protected User Account Using Command Prompt in Hindi ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here