How to create a account on Wordpress ?

How to create a account on Wordpress 

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको Wordpress में account बनाना बतायेंगे | इससे पहले की हम आपको Wordpress में account बनाना बताये क्या आपको पता है कि Wordpress क्या है ? और इसको किस तरह इस्तेमाल किया जाता है | 
चलिए Wordpress में account बनाने से पहले हम आपको Wordpress के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते है | 
इसे भी पढ़ें :- How to choose the best wordpress hosting 


What is Wordpress ?

Wordpress एक open source website Content management system है | जिसका इस्तेमाल blogs या website बनाने के लिए किया जाता है और दुनिया भर में इन्टरनेट पर मौजूद website और blogs में से आधे से अधिक website और blogs जो है वो WordPress का इस्तेमाल करते है क्योकि ये सबसे आसान और सबसे powerful Content management system है और सबसे अधिक popular भी है |  जिसके इस्तेमाल से आप एक अच्छी website बना सकते है | वो भी बिना अधिक तकनीकी जानकारी के क्योकि इसका Graphical Interface इस्तेमाल करने में बहुत आसान है और आप आसानी से सीखते सीखते ही एक अच्छे Blogger बन सकते है |
दुनियाभर में कई नामी Blogger और website इसका उपयोग करते है हम नीचे उन website के नाम दे रहा है |

labnol.org : तकनीकी और how to के लिए सबसे मशहूर ब्लॉग जिसका इस्तेमाल लाखो लोग करते है | वो भी WordPress पर बना है |

freejobalert.com : Recruitments से जुडी खबरे देखने के लिए लाखो लोग इसका इस्तेमाल करते है ये भी WordPress पर ही बनी है |

ऐसी बहुत सी सफल website है जिनके द्वारा लाखों लोग बहुत कुछ सीखने को पाते है और daily visit करते है |

Wordpress का इस्तेमाल कैसे शुरू करें :-

WordPress का इस्तेमाल करने या WordPress पर फ्री में Blog बनाने के लिए आप WordPress.com पर जाकर अपनी Email address का इस्तेमाल कर अकाउंट Open कर सकते है और free में ब्लॉग बना सकते है |
या फिर self hosted website के लिए आपको किसी अच्छे Hosting Provider कम्पनी से hosting स्पेस लेना होता है उसके बाद आप WordPress को डाउनलोड करके host कर अपनी website या blog का निर्माण कर सकते है |

सबसे खास बात यह है कि WordPress एकदम फ्री है अर्थात आपको इस पर काम करने के लिए इसे खरीदना नहीं पड़ता आप WordPress की official website से बड़ी आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते है वो भी एकदम free में और साथ ही आप WordPress की मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टाल करके मोबाइल से भी अपनी website update कर सकते है |

Steps to create an account on Wordpress :-

how to create an ecommerce wordpress site

Step 1:- सबसे पहले आपको URL में Wordpress search करना होगा | इसके बाद आपको इसकी वेबसाइट में Login होना होगा | और Sign in वाले पेज में Register पर क्लिक करना होगा |  

how to create an wordpress blog

Step 2:- उसके बाद आपको Purpose select करना होगा | की आप किस वजह से Wordpress में account बनाना चाहते है | जैसे की BLOG , Website , Online Store आदि |  

how to create my account page in wordpress

Step 3:- उसके बाद आपको अपने Wordpress account के लिए Theme को Select करना होगा | 

how to create new account in wordpress

Step 4:- Third step में आपको Wordpress account के लिए एक Address suggest करना होगा | 

how to create website on wordpress.com

Step 5:- Fourth step में आप चाहे तो Wordpress को free में भी इस्तेमाल कर सकते है | या Personal खरीद भी सकते है | या Business purpose के लिए भी खरीद सकते है | इनमे से आपकोएक एक को select करना होगा | 

how to create new account on wordpress

Step 6:- सबसे last step में आपको Email address , Username , Password आदि लिख के Create my account में क्लिक कर देना है | 

इस तरह आप कुछ Steps को follow करके आसानी से Wordpress में account Create कर सकते है | और आने वाले समय में Wordpress में account बना के Blog या website बना के पैसे कम सकते है | 

उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- How to create a account on Wordpress 

यदि आपकी यह पोस्ट पसंद आई तो दोस्तों "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले | 

LINKS RELATED TO INTERNET TIPS AND TRICKS :-






No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here