How To Create LastPass Account & How To Use LastPass in Hindi ?
How To Create LastPass Account in Hindi ? | Free Password Manager !
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे Password Manager Extension के बारे में बताएँगे जो की आपके ढेर सारे Websites के Passwords को Manage करने में बहुत काम आएगा और इस Password Manager का नाम है "LastPass" ( How To Create LastPass Account ) | LastPass एक बहुत ही अच्छी Password Management Service है, जिसे आप अपने Computer, Tablet या Mobile Phone पर इस्तेमाल कर सकते हैं और यह बिलकुल Free है | आप इस Password Manager के द्वारा पासवर्ड Generate कर सकते हैं, सेव कर सकते हैं, सिक्योर नोट बना सकते हैं. इसके अलावा इसमें और भी बेहतरीन फीचर उपलब्ध हैं.
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं आजकल इतनी सारी Websites है की उनके सारे Passwords याद रखना मुश्किल हो जाता है | यदि हम सभी Websites में एक ही Password रखते हैं तो उसके Hack होने का खतरा बना रहता है | अब ऐसे में कोई तो ऐसा उपाय होगा जिससे हम उन सारी Websites के Passwords को आसानी से Manage कर सकें | यह उपाय हमे LastPass देता है मतलब की हम LastPass की मदद से ढेरों Websites के Passwords को आसानी से Manage कर सकते हैं |
Features of LastPass Password Manager
- या आपके सभी Passwords को एक Safe जगह रखता है | चाहे आपकी कितनी भी Websites की Login Details हों, यह सभी को Safe और Secure रखता है |
- इसकी मदद से आप अपने Passwords का Backup भी ले सकते हैं |
- Auto-fill Feature से आप जब भी किसी अकाउंट में Login करेंगे तो LastPass उस Login Details को Save करता है ताकि आपको दोबारा Login Details ना डालनी पड़ें और आप सीधे Login हों जाएँ |
- इसमें आप केवल Websites के Passwords ही नहीं बल्कि किसी भी तरह के Passwords को Save और Share कर सकते हैं |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको LastPass में Account Create करना और LastPass को इस्तेमाल करना सिखाते हैं |
Steps For How To Create LastPass Account & How To Use LastPass in Hindi -
LastPass को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले LastPass के Extension को अपने Browser में डालना होता है और फिर उसके बाद Account Create करना होता है |
Step 1. सबसे पहले आपको LastPass की Official Website में जाना होगा और सबसे ऊपर बने Get LastPass Free Button पर Click करना होगा |
Step 2. इसके बाद आपको Add Extension पर Click करना होगा जिसके बाद यह खुद ही आपके Browser में Download और install हो जाएगा |
Step 3. Extension install होने के बाद आपको अपने Browser में सबसे ऊपर Right Side में इसका Icon दिखेगा और फिर तब आपको उस Icon पर Click करना होगा |
Step 4. अब अपनी Email Id डालकर I Agree to the Terms के आगे बने Check Box को Check करें और CREATE ACCOUNT पर Click करें |
Step 5. इसके बाद आपको अपने इस अकाउंट के लिए एक Master Password चुनना होगा और फिर उसे Confirm करके Next Button पर Click करना होगा |
Step 6. अब आप जब भी किसी Website में Username और Password डालकर Login करेंगे तो LastPass आपसे उस Username और Password को Save करने की Permission माँगेगा जिसे Save करने के लिए आपको Add Button पर Click करना होगा |
तो दोस्तों इस तरह से आप LastPass में अपना Account Create कर सकते हैं और फिर इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How To Create LastPass Account & How To Use LastPass in Hindi.
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
ravinder.poonia@gmail.com पासवर्ड याद नहीं है फोन नंबर बदल दिया है अब क्या करें या आप डिलिट कर दे
ReplyDelete