How To Create Shortcut Key For Shortcuts On Computer Desktop Easily in Hindi ?

How To Create Shortcut Key For Shortcuts On Computer Desktop Easily ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने Computer के Desktop में मौजूद Shortcuts के लिए 'Shortcut Keys' बना सकते हैं ( How To Create Shortcut Key For Shortcuts On Computer Desktop ) | दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे की इससे पहले वाले पोस्ट में हमने आपको अपने Desktop में Facebook, Twitter, Youtube, आदि Websites के Shortcuts बनाना सिखाया था और आज हम आपको उन Shortcuts या फिर किसी और Shortcut के लिए Shortcut Key Create करना सिखाएँगे जिससे की आपके लिए उस वेबसाइट या App पर जाना उतना ही आसन हो जाएगा जितना की Shorcut Key 'Ctrl + S' दबाकर किसी File को तुरंत Save करना |

तो दोस्तों यदि आप भी अपने Computer के Desktop में मौजूद Shortcuts के लिए Shortcut Key Create करना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | दोस्तों Shortcuts के लिए Shortcut Key Create करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की कोई ज़रुरत नहीं है, Shortcut Key Create करने के लिए आपको बस हमारे द्वारा निचे दिए गए कुछ आसन से Steps को Follow करना है, जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से किसी भी Shortcut के लिए Shortcut Key बना पाएँगे | 

दोस्तों यदि आप अपने Desktop पर किसी Website का Shortcut Create करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Create Shortcut of Any Website Like Facebook/ Google/ Youtube/ Etc on Desktop Easily ?

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको आपके Desktop पर बने Shortcuts के लिए Shortcut Keys बनाना सिखाते हैं |

Steps For How To Create Shortcut Key For Shortcuts On Computer Desktop Easily -

दोस्तों हम यहाँ पर उदाहरण के लिए आपको Facebook Website के Shortcut के लिए Shortcut Key बनाना सिखाएँगे, आप चाहें तो किसी भी Shortcut के लिए Shortcut Key Create कर सकते हैं |

Step 1. सबसे पहले आपको अपने Desktop पर मौजूद Shortcut के ऊपर Right Click करना होगा |

how to create shortcut key in computer

Step 2. Right Click करने के आपके सामने एक Drop Down Menu खुल जाएगा जिसमे आपको Properties पर Click करना होगा |

how to create shortcut key for application

Step 3. यहाँ पर आपको 'Web Document' Tab में 'Shortcut Key' Add करने का Option दिख जाएगा, जैसा की आप निचे दी गई फोटो में देख सकते हैं |

how to create shortcut key for application in windows 7

Step 4. दोस्तों इसके बाद आपको Shortcut Key के आगे लिखे None पर Click करना होगा और फिर अपने Keyboard में से किसी भी Alphabet Key को दबाना होगा, जिसके बाद वो "Ctrl + Alt + ...." के रूप में बदल जाएगा | 

how to create shortcut keys on desktop
उदाहरण के लिए हमने यहाँ None पर Click करके अपने Keyboard में F Key को Press किया तो हमे "Ctrl + Alt + F" दिखा, आप चाहें तो कोई सी भी Alphabet Key Press कर सकते हैं |

Step 5. Shortcut Key Set करने के बाद आपको पहले Apply Button पर Click करना होगा |

how to create shortcut key in windows

Step 6. Apply Button पर Click करने के बाद आपको OK Button पर Click करना होगा |

how to create shortcut key for shortcut on computer desktop

तो दोस्तों इस तरह से आप बस कुछ ही मिनटों में अपने Desktop में मौजूद Shortcut के लिए Shortcut Key Create कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं की अब आप अच्छे से समझ गए होंगे - How To Create Shortcut Key For Shortcuts On Computer Desktop Easily.

अगर आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) How To Get WiFi on Desktop Computer / How To Use WiFi in Desktop Computer ?

2.) How To Arrange or Move Icons On The Desktop ? | Move Desktop icons Anywhere

3.) How To Hide Desktop icon in Windows 7 ?

दोस्तों यदि आप अपने Shortcut के Icon को बदलना सीखना चाहते हैं तो फिर निचे दी गई Video को देखें |

Create Shortcut for any Website Like Facebook/Google/Youtube/etc On Desktop Easily

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here