How to deactivate/delete Telegram account permanently ?

How to delete Telegram account


नमस्कार दोस्तों आज आप इस पोस्ट में जानेंगे :- How to delete Telegram account permanently ?

 दोस्तों क्या आपको पता है कि Telegram application क्या है ? और इसके फ्यादे क्या है | 

यदि आपको नहीं पता है तो चलिए हम आपको Telegram application के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते है | उसके बाद हम आपको Telegram application के account को delete करने की process को step by step बतायेंगे | 

What is Telegram application ? Telegram application क्या है ?

Telegram whatsapp की तरह ही एक Messenger है | इस application से कितनी भी बड़ी File ( विडियो, फोटो , songs आदि ) भेज सकते है | इस application में कोई सीमा नहीं होती है | जैसे की Whatsapp में आप 15 MB से बड़ी file नहीं भेज सकते है | इसके विपरीत Telegram application में आप 15 mb + से बड़ी File ( विडियो, फोटो , songs आदि )  भेज सकते है | ये बहुत ही अच्छा messenger है | 

टेलीग्राम account टेलीफोन नंबर से जुड़े होते हैं और SMS या फोन कॉल द्वारा Verify होते हैं। User अपने account में एक से अधिक Device जोड़ सकते हैं और प्रत्येक एक पर संदेश प्राप्त कर सकते हैं। Connected डिवाइस को एक साथ या अलग-अलग हटाया जा सकता है। Associated number को किसी भी समय बदला जा सकता है और ऐसा करने पर , User के Contacts को automatically रूप से नया नंबर प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त, एक User एक Nick name Set कर सकता है जो उन्हें अपने फोन नंबर को Expose किए बिना संदेश भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है |

Steps for How to delete Telegram account permanently :-

IMPORTANT NOTE:- यदि आप particular month के लिए अपने Telegram account में Login नहीं करते है तो आपका Telegram का account खुद delete हो जायेगा | इसके बाद यदि आप चाहते है कि आपका Telegram account बंद हो जाए तो आप Telegram application को Uninstall कर लेना चाहिए | 

delete account telegram iphone

Step 1:- Telegram के account में Login होने के बाद आपको left side में horizontal three line में क्लिक करना होगा | 

delete account telegram

Step 2:- अगले tab में आपको SETTINGS में क्लिक करना होगा | 

 how to delete your telegram account permanently

Step 3:- SETTINGS के अन्दर आपको Privacy and Security में क्लिक करना होगा |

deactivate Telegram account permanently

Step 4:- अगले Tab में bottom में आपको Account self-destructs के अन्दर Month में क्लिक  करना होंगे | 

How to delete telegram application account

Step 5:- आपके सामने एक Pop-up आएगा  | उसमे आपको month select करने होंगे | Month select करने के बाद आपका Telegram का account उस समय तक के लिए delete हो जायेगा | 


इस तरह ऊपर दिए गए Steps को follow करके आप आसानी से Telegram के account को हमेशा के लिए Delete कर सकते है | 

उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- How to delete Telegram account permanently

दोस्तों यदि आपको पोस्ट पसंद आई तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले | 

LINKS RELATED TO INTERNET TIPS AND TRICKS:-




1 comment :

1 comment :

You Can Write Your Problem Here