How to Deactivate/Delete your Vine account permanently ?

How to Deactivate/Delete your Vine account 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में Vine application से account को हमेशा के लिए Delete करना बतायेंगे | Steps बताने से पहले हम आपको Vine application के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते है | जैसे कि Vine application क्या है ? और इसे कैसे इस्तेमाल  करते है |

What is Vine app ?

Vine एक मुफ्त मोबाइल एप्लिकेशन है जो Users को कम से कम छह सेकंड के साथ Unlimited number of Short , Looping Video clip को रिकॉर्ड और Share करने में Capable बनाता है।इस application के द्वारा आप छोटी , सुंदर , looping video को सरल और मजेदार तरीके से विडियो बना सकते है |

अक्टूबर 2012 में Vine को Twitter द्वारा Acquire किया गया था। Vine app की शुरुआत जनवरी 2013 में हुई थी और Present में Apple App Store (iOS) पर मुफ्त में उपलब्ध है।

Vine का इस्तेमाल करने के लिए Users  को App खोलनी होती हैं , फिर उसके बाद आपको Device के कैमरे को किसी subject पर रखें, फिर रिकॉर्ड करने के लिए आपको स्क्रीन पर एक उंगली रखनी होती है । स्क्रीन पर एक उंगली उठाने से वीडियो Capture हो जाती है | 

Vine app के अंदर, Users अपने "Home" स्क्रीन पर अपने Followers की वीडियो देख सकते हैं। "Explore" Tab के द्वारा आप , Vine Users Trending Post, Editors Picks और Features या trending hashtag's देख सकते हैं।

About Account Deletion :-

निचे दिए गए steps को follow करके अपने account को deactivate करने के बाद , आपके profile का Data और Content Vine servers पर 30 दिन तक के लिए Live किया जाता है | जो कि Public से छूपा हुआ था | Account deactivate करने के बाद यदि आप 30 दिन के अन्दर Vine app को mobile app या website पर Login करते है तो आपका Vine account Reactivate हो जाता है | यदि आप Vine account में Login नहीं हुए हो पिछले 30 दिनों से तो आपके Profile के साथ आपके सभी Contents अच्छे के लिए Vine app से हटा दिए जाते है | और Vine application आपके Data और Profile को कभी भी Recover नहीं पायेगा | 

Steps for How to Deactivate/Delete your Vine account:-

how to delete vine account from web

Step 1:- सबसे पहले आपको Vine application में Login करना होगा | उसके बाद आपको Right side Top में Vertical three dots में क्लिक करना होगा | 

how to delete vine account on app

Step 2:- Vertical three dots में क्लिक करने के बाद आपको SETTINGS में क्लिक करना होगा | 

how to delete vine account permanently

Step 3:- अगले Tab में आपको Scroll Down करके Deactivate account option में क्लिक करना होगा | 

how to delete vine app account

Step 4:- अगले Tab में आपके सामने एक Pop-up आएगा | जिसमे आपको Deactivate में क्लिक करना है | 

इस तरह बस कुछ Steps को Follow करके आप Vine app के Account को हमेशा के लिए Delete कर सकते है | 

इस तरह ऊपर दिए गए Steps को follow करके आप आसानी से Telegram के account को हमेशा के लिए Delete कर सकते है | 

उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- How to Deactivate/Delete your Vine account 

दोस्तों यदि आपको पोस्ट पसंद आई तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले | 

LINKS RELATED TO INTERNET TIPS AND TRICKS:-




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here