How to delete 10000 emails in gmail at Once easily ?

Delete Email in gmail ?
नमस्कार दोस्तों आज आप इस पोस्ट में जानेंगे :- How to delete 10000 emails in gmail
दोस्तों चाहें हम बात करें Yahoo की या फिर Gmail की , फ़ालतू Emails तो हमे दोनों में ही आती है और जब इन Emails से हमारा inbox भर जाता है तो हमे उन्हें Delete करने में भी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | अब ऐसे में हम कोई ऐसा तरीका ढूंढते हैं जिससे की एक बार में ही सारी Emails Delete हो जाएँ | तो दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा ही तरीका लेकर आएँ हैं जिससे आप एक साथ कई Emails को Delete कर सकते हैं | ( How to delete 10000 emails in gmail )
ज़्यादातर लोग Emails को एक-एक कर के Delete करते हैं जिससे उनका काफी समय बर्बाद होता है | लेकिन आज जो तरीका हम आपको बताने जा रहें हैं उससे आप 10000 या उससे भी ज़्यादा Emails को एक बार में Delete कर पाएँगे | यदि आपके Gmail Mail में ढेर सारी Emails हो गई हैं और आप अपने Inbox को एक बार में खाली करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढना होगा | चलिए दोस्तों आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Gmail में 10000 या उससे ज़्यादा Emails को एक साथ Delete करना सिखाते हैं |
Steps to Delete 10000 emails in Gmail :-
इन Steps के द्वारा आप किसी भी Date को select करके , उस Date और उससे पहले की Date के सारे Emails / Message को Choose करके Delete कर सकते है |
Step 1:- सबसे पहले आपको अपनी Gmail id में Login होना होगा |
Step 2:- उसके बाद आपको Gmail में search box में ( BEFORE:YEAR/MONTH/DATE ) लिख के Search कर सकते है |
for example :- 2016/05/15 इससे होगा यह कि आपके सामने इस Date से पहले के सारे Emails सामने आ जायेंगे |
for example :- 2016/05/15 इससे होगा यह कि आपके सामने इस Date से पहले के सारे Emails सामने आ जायेंगे |
Step 3:- उसके बाद आपको सारे Messages को select करना होगा | Messages select करने के लिए आपको Gmail के Refresh button के आगे से Select button
में क्लिक करना होगा | जिससे की सारे messages एक

साथ select हो जाए |
Step 4:- उसके बाद आपको Delete button में क्लिक करना है | Delete button में क्लिक करने से उस पेज में जितने message होंगे | वो सारे के सारे Delete हो जायेंगे |
और यदि आप चाहते है कि उस Date से पहले के सारे message delete हो जाए | तो आपको बस एक Step और करना होगा |
Step 5:- आपको select all messages that search this match में क्लिक करना होगा | इससे होगा यह कि उस Date से पहले के सारे के सारे Message delete हो जायेंगे |
Step 6:- फिर उसके बाद एक Confirmation message आएगा | जिसमे आपको "OK" में select करना है |
उम्मीद करते है दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा :- How to delete 10000 emails in gmail
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले | और कमेंटबॉक्स में कमेंट जरुर करे |
LINKS RELATED TO INTERNET TIPS AND TRICKS :-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here