How To Delete 3000 Emails in Gmail at Once Easily in Hindi ?
How To Delete 3000 Emails in Gmail at Once Easily in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Gmail में एक साथ 3000 Emails को Delete करना सिखाएँगे (How To Delete 3000 Emails in Gmail at Once ) | दोस्तों चाहें हम बात करें Gmail की या फिर Yahoo की, फ़ालतू Emails तो हमे दोनों ही Emails Account में आती हैं और जब हमारा inbox इन फालतू की Emails से भर जाता है तो हमे उन्हें एक-एक करके Delete करना पड़ता है जिससे हमारा काफी समय बर्बाद हो जाता है | अब ऐसे में फिर हम कोई ऐसा तरीका ढूँढने की कोशिश करते हैं जिससे की हम एक बार में ही उन हजारों Emails को Delete कर पाएँ और दोस्तों यदि आप भी यही तरीका ढूँढ रहें हैं तो फिर आप बिलकुल सही जगह आएँ हैं |
दोस्तों यदि आप Yahoo में बहुत सारी Emails को एक बार में Delete करना सीखना चाहते हैं तो आप हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ सकते हैं - How To Delete All Yahoo Emails/ Messages at Once On Computer in Hindi ?
वैसे Generally बहुत से लोग Emails को Delete करने के लिए Emails को एक-एक कर के Delete करते हैं या फिर एक Page में जो Emails होती हैं उन्हें Select करके फिर Delete करते हैं लेकिन आज जो तरीका हम आपको बताने जा रहें हैं उससे आप 3000 क्या बहुत सारी Emails को एक बार में Delete कर पाएँगे | तो दोस्तों यदि आप इस तरीके को जानना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको बस हमारे द्वारा निचे दिए गए कुछ आसन से Steps को Follow करना होगा जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से बहुत सारी Emails को एक साथ Delete कर पाएँगे | चलिए दोस्तों आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको हजारों Emails को एक साथ Delete करना सिखाते हैं |
Steps For How To Delete 3000 Emails in Gmail at Once -
दोस्तों यहाँ पर हम उदाहरण के लिए Social Tab की सारी Emails को Delete करके दिखा रहें है | आप चाहें तो Primary और Promotions में भी यही तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं |
Steps 1. सबसे पहले आपको अपने Gmail Account में Login करना होगा और फिर Social Tab में Click करना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको उस Page की सारी Emails को Select करने के लिए सबसे ऊपर बने Select Box को Check करना होगा |
Step 3. अब आपको Select All Conversation in Social पर Click करना होगा जिससे आपकी Social Tab की सारी Emails एक बार में Select हो जाएँगी |
Step 4. Selected Emails को Delete करने के लिए फिर आपको सबसे ऊपर बने Delete Icon पर Click करना होगा |
Step 5. इसके बाद आपको Bulk Action Confirm करने के लिए OK Button पर Click करना होगा |
तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से Gmail से 3000 या उससे ज्यादा Emails को एक बार में Delete कर सकते हैं |
दोस्तों उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How To Delete 3000 Emails in Gmail at Once.
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
दोस्तों यदि आप चाहें तो Gmail से संभांधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Delete Google Plus Account Without Deleting Gmail Account in Hindi ?
2.) How to Send Image With Link in Gmail ? | How to Send Clickable Image in Gmail ?
3.) How to Recover / Restore Deleted Emails in Gmail Account Easily in Hindi ?
4.) How to Recover/ Retrieve Permanently Deleted Emails From Trash in Gmail in Hindi ?
5.) How to Move Emails From Promotions, Social to Primary in Gmail Easily in Hindi ?
How To Delete All Gmail Email At Once Easily In Hindi 2017 -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here