How To Delete/ Remove LastPass Account ? | अपना लास्टपास अकाउंट कैसे डिलीट करें ?

How To Delete/ Remove LastPass Account ? | अपना लास्टपास अकाउंट कैसे डिलीट करें ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने LastPass के Account को Delete करना सिखाएँगे (How To Delete/ Remove LastPass Account) | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले वाले पोस्ट में हमने आपको LastPass के Extension को Browser में install करना और LastPass में Account Create करना सिखाया था, साथ ही साथ हमने आपको यह भी बताया था की  LastPass को कैसे इस्तेमाल करना है | अगर आपने अभी तक हमारे उस वाले पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो कोई बात नहीं आप चाहें तो इस Link पर Click करके पहले हमारे उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं - How To Create LastPass Account & How To Use LastPass in Hindi ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको LastPass के Account को Delete करना सिखाएँगे | यदि आप अपने LastPass के Account को किसी कारण की वजह से Delete करना चाहते हैं तो आप उसे बड़ी ही आसानी से Delete कर सकते हैं जिसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की कोई ज़रुरत नहीं होगी | आपको अपने LastPass के Account को Delete करना सीखने के लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढना होगा और हमारे द्वारा निचे बताए गए Steps को Follow करना होगा |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको LastPass Account को आसानी से Delete करना सिखाते हैं |

Steps For How To Delete/ Remove LastPass Account -

Step 1. सबसे पहले आपको अपने Browser के Right Side में बने LastPass के Icon पर Click करना होगा और LastPass में Login करना होगा |

how to remove lastpass account

Step 2. उसके बाद आपको इस Link पर Click करना होगा - Click Here To Delete Your LastPass Account

Step 3. अब आपको इस Page में Delete Your Account के आगे बने Delete Button पर Click करना होगा |

how to delete a lastpass folder

Step 4. Delete Button पर Click करने के बाद आपके सामने एक Popup Message खुलेगा जिसमे आपको Yes Button पर Click करना होगा | 

how to delete lastpass folder

Step 5. इसके बाद एक Dialog Box खुलेगा जिसमे आपको अपना Master Password डालकर सारे Reasons को Check करना होगा और Delete Button पर Click करना होगा |

how to delete a lastpass account

अगर आप चाहें तो इस Page में Click Here To Export Your Data पर Click करके अपने Data का Backup रख सकते हैं |

Step 6. अब आपके सामने एक Popup Message आएगा जिसमे आपको Yes Button पर Click करना होगा | 

how to delete existing lastpass account

Step 7. अब दोबारा से आपके सामने एक Popup Message आएगा जिसमे फिर से आपको Yes Button पर Click करना होगा | 

how to delete your lastpass account

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने LastPass के Account को बड़ी ही आसानी से Delete कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं की दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Delete My LastPass Account .

अगले पोस्ट में हम आपको बिना Master Password के LastPass के Account को Delete करना सिखाएँगे |

दोस्तों अगर आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) How To Check/ View Saved Passwords in Mozilla Firefox Browser in Hindi ?

2.) How To Delete Saved/ Stored Passwords in Mozilla Firefox Browser in Hindi ?

3.) How To Check/ View Saved Passwords in Google Chrome Browser Easily in Hindi ?

4.) How To Remove/ Delete Saved Passwords From Google Chrome Browser in Hindi ?

5.) How To Delete/ Clear Download History in Google Chrome Browser in Hindi ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here